लॉन्च से पहले हुआ Samsung Galaxy Note 8 की फुल स्पेसिफिकेशंस का खुलासा
Samsung भारत में अपने एक्सिनोस SoC और डुअल सिम कार्ड स्लॉट्स के साथ लाएगा Galaxy Note 8
Samsung Galaxy Note 8, 23 अगस्त को अपने अन्तरराष्ट्रीय लॉन्च के लिए तैयार है. उम्मीद की जा रही है कि Galaxy Note 8 भारतीय बाज़ार में अक्टूबर तक आ जाएगा और यह सैमसंग का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो बेक पर डुअल-लेंस कैमरा ऑफर करेगा. अन्य फ्लैगशिप मोबाइल्स के साथ-साथ Galaxy Note 8 भी लीक हो चुका है.
Surveyआने वाले Galaxy S8 और S8+ में सेम बेज़ेल-लेस ‘इनफिनिटी डिस्प्ले’ डिज़ाइन होगा, और इसका स्क्रीन साइज़ 6.3 इंच रहेगा. Venture Beat की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy Note 8 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा, साथ ही इसे माइक्रो SD कार्ड स्लॉट द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 2X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा मौजूद होगा.
Note 8 अपने S पेन स्टाइलस के ट्रेडमार्क के साथ आएगा और यह 3,300 mAh की बैटरी द्वारा संचालित होगा. इसकी 6.3 इंच की डुअल कर्व्ड डिस्प्ले 2960 x 1440 पिक्सल के स्क्रीन रेसोल्यूशन के साथ उपलब्ध होगी, और उम्मीद की जा रही है कि Galaxy S8+ के फीचर्स भी इसकी तरह ही होंगें.
Galaxy Note 8 महँगा फोन होगा और यह सीधा Apple iPhone 7 Plus को टक्कर देगा. भारत में सैमसंग, Galaxy Note 8 को अपने एक्सिनोस SoC और डुअल सिम कार्ड स्लॉट्स के साथ लॉन्च करेगा. Galaxy Note 8 मिडनाइट ब्लैक, मेपल गोल्ड, डीप सी ब्लू और ओर्चिड ग्रे कलर जैसे विकल्प में उपलब्ध होगा.
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile