Samsung अपने Galaxy M30 स्मार्टफोन को कर सकता है लॉन्च, लीक से मिली जानकारी
सैमसंग की M सीरीज़ का अगला स्मार्टफोन जल्द ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है और डिवाइस 5,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस होने की संभावना है।
खास बातें
- 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा Galaxy M30
- डिवाइस के बैक पर दिया जाएगा ट्रिपल कैमरा
- डिवाइस के फ्रंट पर पर होगा 16 मेगापिक्सल का सेंसर
Samsung की M सीरीज़ वाकई नई है और इस सीरीज़ के फोंस को बाज़ार में काफी अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है। इस सीरीज़ को लाने का मुख्य लक्ष्य चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं को टक्कर देना था। हाल ही में कम्पनी ने अपने Galaxy M10 और M20 स्मार्टफोंस को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है और अब Galaxy M30 स्मार्टफोन के स्पेक्स के बारे में लीक्स आने शुरू हो गए हैं।
Surveyटिप्स्टर Sudhanshu Ambhore ने ट्वीट कर के कथित Galaxy M30 की स्पेक्स शीट पेश की है और ये लीक पिछली रिपोर्ट में पता चले स्पेक्स से काफी मिलते-जुलते हैं। लीक के अनुसार, Galaxy M30 में 6.38 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी जाएगी और इसका रेज़ोल्यूशन 2220X1080 पिक्सल होगा। यह नया फोन भी Galaxy M20 की तरह सैमसंग के ओक्टा-कोर चिपसेट एक्सिनोस 7904 द्वारा संचालित होगा और इसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। संभावना है कि इस स्मार्टफोन में भी M20 की तरह 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
Samsung Galaxy M30 specs-
-Exynos 7904 Soc
-6.38-inch screen with resolution of 2220×1080
-13MP (F1.9) + 5MP (F2.2 ) +5MP (F2.2)
-16MP (F2.0) selfie
-5000mAh battery
-159mm x 75.1mm x 8.4mm
-175g
-4GB+64GB (LP DDR4+ eMMC)
-gradient design, with a gradient blue and black.— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) 7 February 2019
कैमरा की बात की जाए तो M30 स्मार्टफोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है जो कि 13MP (F1.9) + 5MP (F2.2 ) + 5MP (F2.2) के पेयर के साथ आएगा। सेल्फी कैमरा की बात करें तो डिवाइस के फ्रंट पर 16MP का सेंसर दिया जाएगा जिसका अपर्चर F2.0 होगा। सूत्रों की मानें तो डिवाइस को ग्रेडिएंट डिज़ाइन दिया जाएगा। इस डिवाइस को ग्रेडिएंट ब्लू और ब्लैक विकल्पों में खरीदा जा सकता है।
Samsung ने अभी Galaxy M30 के बारे में पुष्टि नहीं की है और ऐसा हो सकता है कि कम्पनी शाओमी के Redmi Note 7 और रुमर्ड डिवाइस Note 7 Pro के लॉन्च का इंतज़ार कर रही हो। हालांकि, M30 को दिसम्बर में गीकबेंच लिस्टिंग में देखा गया था। लिस्टिंग से जानकारी मिली थी कि यह स्मार्टफोन एक्सिनोस 7885 SoC और 4GB रैम के साथ आएगा।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile