Motorola Signature इस दिन आ रहा भारत, इस गजब सर्विस के साथ इंडिया का पहला फोन, होगा 6 हजार का फायदा

Motorola Signature इस दिन आ रहा भारत, इस गजब सर्विस के साथ इंडिया का पहला फोन, होगा 6 हजार का फायदा

Motorola ने कई हफ्तों के टीज़र के बाद आखिरकार भारत में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Signature की लॉन्च डेट की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। यह प्रीमियम स्मार्टफोन भारत में 23 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे (IST) लॉन्च होगा और इसकी सेल Flipkart के जरिए की जाएगी। Flipkart पर लाइव किए गए Motorola Signature के डेडिकेटेड माइक्रोसाइट से न सिर्फ लॉन्च डेट सामने आई है, बल्कि फोन से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी सामने आई हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Motorola Signature की खासियत

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी Motorola Signature Membership है, जिसे कंपनी ने भारत में पहली बार पेश किया है। Motorola का दावा है कि Signature भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जो 24×7 प्रीमियम सर्विसेज के साथ आता है। इसमें यूजर्स को ट्रैवल बुकिंग, डाइनिंग रिजर्वेशन, वेलनेस सर्विसेज और एक्सक्लूसिव क्लब एक्सेस जैसी पर्सनल असिस्टेंस सुविधाएं मिलेंगी। लॉन्च ऑफर के तहत, कंपनी इस ऐप के जरिए करीब 6,000 रुपये की सेवाएं मुफ्त में देने वाली है।

Motorola Signature के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मोटोरोला सिग्नेचर में 6.8-इंच की 1.5K p-OLED LTPO डिस्प्ले दी गई है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 6,200 निट्स तक जाती है और यह HDR10+ और डॉल्बी विज़न सर्टिफिकेशन को सपोर्ट करता है। यह एक 10-बिट डिस्प्ले है, जो बेहतर कलर और विजुअल एक्सपीरियंस देती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए आर्कटिक मेश कूलिंग सिस्टम मौजूद है। फोन में 16GB तक LPDDR5X RAM और 512 TB UFS 4.1 स्टोरेज का विकल्प मिलेगा।

इस स्मार्टफोन को पावर देती है 5,200mAh की बैटरी, जो एंड्राइड 16 पर काम करती है। चार्जिंग के लिए इसमें 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग और 5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप में फोन के पीछे 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP का 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Motorola Signature की संभावित कीमत

मोटोरोला सिग्नेचर यूरोप में 999 यूरो (लगभग 1,05,000 रुपये) में लॉन्च हुआ है। हालांकि, लीक्स से यह सुझाव मिलता है कि भारत में इस फोन की कीमत 80,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है, जो इसे Oppo Find X9 और OnePlus 15 जैसे स्मार्टफोन्स का सीधा प्रतिस्पर्धी बनाती है।

यह भी पढ़ें: Maharaja ही नहीं ये भी है विजय सेतुपति की धमाकेदार फिल्म..पहले नंबर वाली खड़े कर देगी रोंगटे! इस वीकेंड जरूर देखें

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo