ये है सैमसंग का गैलेक्सी J7 (2017) स्मार्टफ़ोन?

ये है सैमसंग का गैलेक्सी J7 (2017) स्मार्टफ़ोन?
HIGHLIGHTS

सैमसंग SM-J727V स्मार्टफ़ोन को भारतीय इम्पोर्ट ट्रैकिंग वेबसाइट जौबा पर देखा गया है और ये सैमसंग का गैलेक्सी J7 2017 स्मार्टफ़ोन हो सकता है. साथ ही बता दें कि इस लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 13,686 हो सकती है.

सैमसंग द्वारा अभी तक इस स्मार्टफ़ोन की घोषणा नहीं की गई है लेकिन अभी हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी J7 2017 के बारे में कुछ खबरें आ रही हैं. इस नए स्मार्टफ़ोन को मॉडल नंबर SM-J727V नाम से भारतीय इम्पोर्ट ट्रैकिंग वेबसाइट जौबा देखा गया है. ये स्मार्टफ़ोन भारत में जल्द ही पेश किया जा सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

हालाँकि इस लिस्टिंग में स्मार्टफ़ोन के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है लेकिन इसकी कीमत के बारे में कुछ संकेत जरुर आये हैं. बता दें कि इस लिस्टिंग में स्मार्टफोन की कीमत Rs. 13,686 बताई जा रही है.

कुछ अफवाहों के अनुसार, स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले 1920×1080 रेजोल्यूशन के सहत हो सकती है. साथ ही बता दें कि इसमें एक एक्सीनोस प्रोसेसर और 3GB की रैम भी होने के आसार हैं. इसके अलावा इसमें 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा भी हो सकता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इसमें 3000mAh क्षमता की बैटरी भी हो सकती है.

अगर सैमसंग गैलेक्सी J7 (2016) स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है. यह फ़ोन 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB की रैम से लैस है. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. फ़ोन में 3300mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में LTE कनेक्टिविटी, NFC जैसे फीचर मौजूद हैं. इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 151.7 x 76 x 7.8mm और वजन 170 ग्राम है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

वहीँ अगर गैलेक्सी J5 (2016) स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल है. यह फ़ोन 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB  की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. फ़ोन में 3100mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 145.8 x 72.3 x 8.1mm और वजन 159 ग्राम है. बाकी सभी फीचर सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2016) की तरह ही हैं.

इसे भी देखें: एप्पल आईफोन 7S हो सकता है 5.8 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले से लैस: रिपोर्ट

इसे भी देखें: कूलपैड नोट 3 पर मिल रहा है Rs. 500 का डिस्काउंट

सोर्स:

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo