सैमसंग गैलेक्सी J7 (2016), J5 (2016) स्मार्टफोन पेश

सैमसंग गैलेक्सी J7 (2016), J5 (2016) स्मार्टफोन पेश
HIGHLIGHTS

गैलेक्सी J7 2016 और J5 2016 में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने दो स्मार्टफोंस गैलेक्सी J7 (2016) और गैलेक्सी J5 (2016) को चीन में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है. गैलेक्सी J7 और J5 में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.

अगर सैमसंग गैलेक्सी J7 (2016) स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है. यह फ़ोन 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB की रैम से लैस है. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. फ़ोन में 3300mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में LTE कनेक्टिविटी, NFC जैसे फीचर मौजूद हैं. इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 151.7 x 76 x 7.8mm और वजन 170 ग्राम है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

वहीँ अगर गैलेक्सी J5 (2016) स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल है. यह फ़ोन 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB  की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. फ़ोन में 3100mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 145.8 x 72.3 x 8.1mm और वजन 159 ग्राम है. बाकी सभी फीचर सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2016) की तरह ही हैं.

इसे भी देखें: एप्पल आईफोन 7S हो सकता है 5.8 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले से लैस: रिपोर्ट

इसे भी देखें: कूलपैड नोट 3 पर मिल रहा है Rs. 500 का डिस्काउंट

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo