यह स्मार्टफ़ोन 28NM के 1.3GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर, एक्सनोस 3475 चिपसेट और माली-T 720 600MAH GPU से लैस है. इसमें 1GB की रैम भी दी गई है. साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है.
मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी J1 (2016) पेश किया है. वैसे पिछले काफी समय से इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई ख़बरें सामने आ चुकी हैं. सैमसंग ने गैलेक्सी J1 (2016) स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की डिस्प्ले दी है, जबकि इसके पुराने वर्जन में 4.3-इंच की डिस्प्ले आती थी.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको बता दें कि, गैलेक्सी J1 (2016) को सैमसंग ने फिलहाल दुबई में पेश है, लेकिन यह जल्द ही भारत भी पेश किया जा सकता है. दुबई में इस फोन को लगभग 135 डॉलर (लगभग Rs. 9,100) की कीमत के साथ पेश किया गया है.
सैमसंग गैलेक्सी J1 (2016) स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 480×800 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 28NM के 1.3GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर, एक्सनोस 3475 चिपसेट और माली-T 720 600MAH GPU से लैस है. इसमें 1GB की रैम भी दी गई है. साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है.
यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 3G, वाई-फाई के साथ 4G LTE सपोर्ट भी मौजूद है.