Samsung Galaxy F62 मिल रहा कौड़ियो के दाम में, 6000 रुपये गिरा दाम, जाने नई कीमत

Samsung Galaxy F62 मिल रहा कौड़ियो के दाम में, 6000 रुपये गिरा दाम, जाने नई कीमत
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy F62 का प्राइस 6000 रुपये गिर गया है

ऐसा भी कहा जा सकता है कि Samsung Galaxy F62 की कीमत में 6000 रुपये की बड़ी कटौती हुई है

अब Samsung Galaxy F62 को बेहद ही कम कीमत में यहाँ से ख़रीदा जा सकता है

Samsung Galaxy F62 की कीमत में इंडिया में 6000 रुपये की बड़ी गिरावट हुई है। आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन को यानी Samsung Galaxy F62 को 23,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस मोबाइल फोन के फीचर आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि Samsung Galaxy F62 में आपको एक होल-पंच डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप भी मिल रहा है, वहीँ Samsung Galaxy F62 की सबसे बड़ी खासियत के तौर पर इसमें एक 7000mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है। Samsung Galaxy F62 में 8GB तक की रैम सपोर्ट भी आपको मिल रही है। इसके अलावा स्टोरेज के तौर पर फोन में आपको 128GB की स्टोरेज के अलावा ओक्टा-कोर Exynos प्रोसेसर भी मिल रहा है। आइये जानते है कि आखिर Samsung Galaxy F62 की नई कीमत (New Price) क्या है और इसके टॉप फीचर कौन से हैं। इसे भी पढ़ें: Amazons Great Freedom Festival सेल में Tecno Pova 2 को खरीदें तगड़े डिस्काउंट में

Samsung Galaxy F62 का इंडिया प्राइस 

Samsung Galaxy F62 को अब 6GB रैम के साथ मात्र 17,999 रुपये की शुरूआती कीमत में ख़रीदा जा सकता है, इसके अलावा फोन को Flipkart से लिया जा सकता है, इतना ही नहीं फोन के 8GB रैम मॉडल को मात्र 19,999 रुपये की कीमत में ख़रीदा जा सकता है। इस मोबाइल फोन को Samsung India की साइट से भी जाकर ख़रीदा जा सकता है। हालाँकि आपको बता देते है कि इस समय फोन के 6GB रैम को आउट ऑफ़ स्टॉक देखा जा सकता है। फोन की कीमत में 6000 रुपये की कटौती देखी गई है, असल में लॉन्च के समय फोन की Samsung Galaxy F62 की असल कीमत क्रमश: 23,999 रुपये और 25,999 रुपये थी। यह कीमत Samsung Galaxy F62 फोन के 6GB रैम और 8GB रैम मॉडल की थी। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale में बेहद सस्ते में मिल रहे हैं ये टेलिविजन, जानें क्या है आज की खास डील्स

हालाँकि इसके अलावा अगर आप Samsung Galaxy F62 को ICICI Bank के कार्ड के माध्यम से खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपको 2500 रुपये का कैशबैक सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर मिल जाने वाला है, इसके अलावा आपको 1000 रुपये का डिस्काउंट Flipkart पर भी मिल जाने वाला है। Samsung Galaxy F62 को लेज़र ब्लू, लेज़र ग्रीन और लेज़र ग्रे रंगों में लिया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale: सेल का पहला दिन और स्मार्टफोंस पर धांसू डिस्काउंट

 Samsung Galaxy F62 के टॉप फीचर्स 

स्मार्टफोन में 6.7 इंच की FHD+ sAMOLED+ इंफिनिटी-O डिस्प्ले मिल रही है। डिवाइस की बड़ी डिस्प्ले कोंटेंट देखने या गेमिंग के लिए एक बढ़िया विकल्प है। डिस्प्ले के राइट टॉप पर छोटा पंच-होल कट-आउट दिया गया है जिसमें फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिस्प्ले को 110% का NTSC कलर गेमुट और 420 Nits की ब्राइटनेस दी गई है। इसे भी पढ़ें: देश के नेताओं की जासूसी करने वाले Pegasus से कहीं आपका स्मार्टफोन भी तो नहीं हुआ संक्रमित, जानें यहाँ

Galaxy F62 फ्लैगशिप-ग्रेड एक्सिनोस 9825 SoC द्वारा संचालित है। यह वही SoC है जिसे सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note10 सीरीज़ में उपयोग किया है। इस चिपसेट को 7nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है और यह इंटीग्रटेड नियुरल प्रोसेसिंग यूनिट से लैस होगा। यह Mali-G76 MP12 GPU से लैस होगा। Samsung Galaxy F62 में अच्छे गेमिंग अनुभव के लिए GPU काम करता है। Samsung Galaxy F62 में 7000mAh की बैटरी दी गई है। अगर यह काफी नहीं लगा तो बता दें कि डिवाइस में आपको रिवर्स चार्जिंग मिलेगी। इस तरह आप स्मार्टफोन को पॉवर बैंक की तरह इस्तेमाल कर के अन्य डिवाइसेज़ को चार्ज कर सकते हैं। क्योंकि, कोई भी यूजर इतनी बड़ी बैटरी के पूरा चार्ज होने तक लंबा इंतज़ार नहीं कर सकते हैं। Samsung Galaxy F62 में 25W का फास्ट चार्जर भी दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio के इस ऑफर के आगे सब फीके, अब कर सकेंगे ये काम, देखें डिटेल्स

Samsung Galaxy F62 में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। डिवाइस में 64MP Sony IMX 682 का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है और साथ ही इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5MP का मैक्रो कैमरा और 5MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। फोन को कंपनी के सिंगल टेक फीचर के साथ उतारा गया है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo