कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में खुलासा कर दिया है. दरअसल कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन को चीन में 3,199 युआन (करीब Rs. 32,500) में उपलब्ध करवाया है. अभी ये स्मार्टफ़ोन सिर्फ गोल्ड रंग में ही उपलब्ध है.
मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अभी हाल ही में अपना नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी A9 पेश किया था. लॉन्च के समय कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी, हालाँकि अब कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में खुलासा कर दिया है. दरअसल कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन को चीन में 3,199 युआन (करीब Rs. 32,500) में उपलब्ध करवाया है. अभी ये स्मार्टफ़ोन सिर्फ गोल्ड रंग में ही उपलब्ध है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको बता दें कि, सैमसंग गैलेक्सी A9 स्मार्टफ़ोन को कंपनी की चीनी वेबसाइट पर व्हाइट और पिंक कलर में भी लिस्ट किया गया है. हालांकि इन्हें बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है.
सैमसंग गैलेक्सी A9 स्मार्टफ़ोन में मेटल फ्रेम और प्रीमियम ग्लास बॉडी डिजाइन दिया गया है. यह नया स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर आधारित है. और यह शानदार हार्डवेयर के साथ लॉन्च किया गया है.
अगर सैमसंग गैलेक्सी A9 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह डिस्प्ले सुपर AMOLED डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी है 401 ppi है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.8GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 620 (MSM8976) प्रोसेसर, 3GB रैम और एंड्रेनो 510 से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. रियर कैमरे से फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन वाले वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं. यह एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE सपोर्ट, GPS, NFC, FM रेडियो, माइक्रो-USB 2.0 और वाई-फाई फ़ीचर मौजूद है.