सैमसंग गैलेक्सी A7(2018) ऑक्टा-कोर एक्सिनोस 7885 SoC, 6GB रैम के साथ गीकबेंच पर दिखा

सैमसंग गैलेक्सी A7(2018) ऑक्टा-कोर एक्सिनोस 7885 SoC, 6GB रैम के साथ गीकबेंच पर दिखा
HIGHLIGHTS

सैमसंग गैलेक्सी A7(2018) एडिशन के 2 चिपसेट वेरियंट के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है. ये बेज़ल-लेस डिस्प्ले स्मार्टफोन हो सकता है.

सैमसंग गैलेक्सी A7(2018) स्मार्टफोन को गीकबेंच पर देखा गया है. ये डिवाइस मॉडल नंबर SM-A730F के साथ दिखा, जिसे 2018 एडिशन का सैमसंग गैलेक्सी A7 स्मार्टफोन माना जा रहा है. ये डिवाइस सबसे पहले टेलीफ़ून पर देखा गया था, जो एक मिड रेंज डिवाइस की ओर इशारा कर रहा था.

पहले आई कुछ अफवाहों के मुताबिक सैमसंग A7(2018) कुछ जगहों पर कंपनी के अपने एक्सिनोस 7885 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, जबकि कुछ अन्य क्षेत्रों में स्नैपड्रैगन 660 वर्जन मिलने की संभावना है. वहीं गीकबेंच लिस्टिंग इस अफवाहों की पुष्टि करता है कि ये स्मार्टफोन Exynos 7885 एसओसी द्वारा संचालित किया जाएगा.

गैलेक्सी A7  का मौजूदा 2017 वेरियंट 3GB रैम के साथ आता है, जबकि 2018 वेरियंट  में 6GB रैम होन की उम्मीद है. माना जा रहा है कि ये डिवाइस एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा.

गीकेबेंक पर डिवाइस के स्पेसिफिकेसन के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ अफवाहों के अनुसार कि ये स्मार्टफोन डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप से लैस सैमसंग का पहला डिवाइस हो सकता है. ये डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ नहीं दिखा, लेकिन कैमरा मॉड्यूल के नीचे रियर फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है.

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo