एक या दो नहीं पूरे Rs 5000 सस्ता हो गया है Samsung का यह 5G फोन, जल्दी देखें नई कीमत

एक या दो नहीं पूरे Rs 5000 सस्ता हो गया है Samsung का यह 5G फोन, जल्दी देखें नई कीमत
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A52s की कीमत Rs 5000 हुई कम

Samsung Galaxy A52s के दोनों वेरिएंट हुए सस्ते

जानें Samsung Galaxy A52s की नई कीमत (price)

सैमसंग (Samsung) ने भारत में स्मार्टफोन मार्केट में अपनी अलग जगह बनाई हुई है। लगातार अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए कंपनी हर कुछ समय में नए डिवाइस पेश करती है और इस बार कंपनी ने पिछले साल भारत में लॉन्च हुए सैमसंग गैलक्सी A52s (Samsung Galaxy A52s) की कीमत में Rs 5000 की कटौती कर दी है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 10R बहुत जल्द आ रहा है इंडिया, क्या हो सकती है कीमत और स्पेक्स जानें

सैमसंग गैलक्सी A52s की कीमत (Samsung Galaxy A52s price)

कटौती के बाद सैमसंग गैलक्सी A52s (Samsung Galaxy A52s price) की कीमत अब Rs 30,999 से शुरू होती है। फोन को पिछले साल भारत में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 35,999 में लॉन्च किया था। इसके अलावा, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 37,499 रखी गई थी। यहां से खरीदें

डिवाइस के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत Rs 30,999 हो गई है जबकि 8GB रैम वेरिएंट को Rs 32,999 में खरीदा जा सकता है। नई कीमतों के साथ फोन को अमेज़न ऑनलाइन पोर्टल से खरीदा जा सकता है।

galaxy a52s

सैमसंग गैलक्सी A52s स्पेसिफिकेशन (Samsung Galaxy A52s Specifications)

Samsung Galaxy A52s 5G एंडरोइड 11 (android 11) के साथ One UI 3 पर काम करता है। फोन में 6.5 इंच की फुल HD+ Super AMOLED (सुपर एमोलेड) इंफिनिटी-O डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। फोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC द्वारा संचालित है जिसे 6GB रैम के साथ पेयर किया गया है। सैमसंग (Samsung) ने डिवाइस में रैम प्लस फीचर दिया है जिससे इंटरनल स्टोरेज का उपयोग कर के इनबिल्ट मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है और बेहतर मल्टीटास्किंग का अनुभव पा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Amazon India पर बेस्ट TWS ईयरबड्स पर बड़ी छूट

Galaxy A52s 5G (गैलक्सी A52s 5G) में क्वाड रियर कैमरा (quad camera) मिल रहा है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर है जो f/1.8 लेंस है और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है। दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस है और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है, आखिर में चौथा कैमरा 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। 

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने फिर किया धमाल, वेब यूजर्स के लिए ला रहा है यह नया फीचर

सेल्फी (selfie) के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (front camera) दिया गया है जो f/2.2 फ़िक्स्ड फोकस लेंस के साथ काम करता है। Samsung Galaxy A52s (सैमसंग गैलक्सी A52s) में 4500mAh की बटैरी मिल रही है जो 25W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का मेजरमेंट 159.9×75.1×8.4mm है और इसका वज़न 189 ग्राम है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo