Samsung Galaxy A12 हुआ लॉन्च, कीमत Rs 12,999 से होती है शुरू

Samsung Galaxy A12 हुआ लॉन्च, कीमत Rs 12,999 से होती है शुरू
HIGHLIGHTS

सैमसंग ने लॉन्च किया नया बजट फोन

Rs 12,999 है Galaxy A12 की शुरुआती कीमत

Galaxy A12 स्मार्टफोन पर जियो का ख़ास ऑफर

Samsung Galaxy A12 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और यह कम्पनी की गैलेक्सी A सीरीज़ का नया मॉडल है. नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A02s  के साथ यूरोप में नवंबर 2020 में पेश किया गया था और पिछले ही साल Galaxy A11 को भी पेश किया गया था. Samsung Galaxy A12 के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वाड कैमरा सेटआप, 15W फ़ास्ट चार्जिंग और 128GB स्टोरेज से लैस होगा. Samsung Galaxy A12 में वाटरड्राप स्टाइल डिस्प्ले नौच से लैस होगा. Samsung Galaxy A12 की तुलना Redmi Note 9 Pro, Realme 7 और Oppo A52 से होगी. 

Samsung Galaxy A12 को भारत में Rs 12,999 में  पेश किया  गया है और इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 13,999 में पेश किया गया है. फोन को ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर में पेश किया गया है. डिवाइस को रिटेल स्टोर्स, सैमसंग.कॉम और लीडिंग ऑनलाइन पोर्टल से 17 फरवरी से सेल किया जाएगा. 

Samsung Galaxy A12 के लॉन्च ऑफर की बात करें तो जियो ग्राहक Rs 3,000 का इंस्टेंट कैशबैक भी पा सकते हैं. यह ऑफर जियो के Rs  349 के प्रीपेड रिचार्ज पर मिल रहा है और यूज़र्स Rs 4000 के अन्य वाउचर पा सकते हैं. यह ऑफर नए और मौजूदा जियो सब्सक्राइबर्स के लिए है. Vi Galaxy A12 ग्राहक को Rs 299 के रिचार्ज पर डबल डाटा ऑफर मिल रहा है जो कि पहले तीन महीनों या तीन रिचार्ज पर मान्य होगा. फोन जीरो डाउन-पेमेंट के साथ EMI पर भी खरीद सकते हैं. 

फोन को यूरोप में EUR 179 (roughly Rs 15,800) की कीमत में खरीद सकते हैं और इस वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलता है. Samsung Galaxy A12 में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है और इसकी कीमत EUR 199 (roughly Rs 17,600) रखी गई है. 

Samsung Galaxy A12 एंड्रॉइड 10 पर काम करता है और यह One UI Core 2.5 के साथ काम करता है. डिवाइस में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है और यह TFT Infinity-V डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. स्मार्टफोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 SoC द्वारा संचालित है और इसे 4GB रैम के साथ पेयर्ड है. स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया गया है और इसमें एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सैमसंग ने फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है. 

स्टोरेज की बात करें तो Galaxy A12 में 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. Galaxy A12 में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo