Reliance JioPhone Next की सेल शुरू, किसी भी रीटेल स्टोर पर जाकर खरीदें अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन

Reliance JioPhone Next की सेल शुरू, किसी भी रीटेल स्टोर पर जाकर खरीदें अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

रिलायंस (Reliance) का बजट (Budget) स्मार्टफोन (Smartphone) JioPhone Next आज अपनी पहली सेल पर आ गया है

JioPhone Next भारत में सभी स्टोर्स (Stores) पर रिटेल (Retail) में उपलब्ध है

हालांकि, स्टोर पर जाने से पहले, आपको पहले व्हाट्सएप या जियो (Jio) वेबसाइट (Website) के जरिए फोन के लिए रजिस्टर (Register) करना होगा

रिलायंस (Reliance) का बजट (Budget) स्मार्टफोन (Smartphone) JioPhone Next आज अपनी पहली सेल पर आ गया है। JioPhone Next भारत में सभी स्टोर्स (Stores) पर रिटेल (Retail) में उपलब्ध है। हालांकि, स्टोर पर जाने से पहले, आपको पहले व्हाट्सएप या जियो (Jio) वेबसाइट (Website) के जरिए फोन के लिए रजिस्टर (Register) करना होगा। यूजर्स फोन को ऑनलाइन (Online) रजिस्ट्रेशन (Registration) किए बिना नहीं खरीद पाएंगे। JioPhone Next के साथ, Reliance का लक्ष्य पूरे भारत में उपयोगकर्ताओं को 4G कनेक्टिविटी के साथ किफायती स्मार्टफोन (Smartphone) पेश करना है।

इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस

जियो (Jio)फोन Next को गूगल के साथ पार्टनरशिप के साथ बनाया गया है। एक वार्षिक आम बैठक के दौरान स्मार्टफोन (Smartphone) को अगले JioPhone की घोषणा की गई थी, लेकिन चिप की कमी के कारण फोन की सेल उस समय शुरू नहीं हो पाई थी। स्मार्टफोन (Smartphone) को भारत में 6,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। दिलचस्प कीमतों के साथ, Jio ने विभिन्न पेमेंट ऑप्शन की भी घोषणा की है जिससे उपयोगकर्ताओं के लिए स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदना आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

JioPhone Next को कैसे खरीद सकते हैं

  • रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) की आधिकारिक वेबसाइट (Website) पर जाएं
  • अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर लिखें
  • "नियम और शर्तों से सहमत" पर टैप करें
  • जब आप शर्तों से सहमत होते हैं, तो एक ओटीपी जनरेट होता है और आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है।

कैसे JioPhone Next को करें बुक

JioPhone Next को बुक करने के तीन तरीके हैं। पहला तरीका www.JIO.COM/NEXT लिंक पर जाकर ऑनलाइन मोबाइल बुक सकते हैं। अन्य ग्राहक अपने व्हाट्सएप (WhatsApp) से 7018270182 पर 'HI' लिखकर मैसेज भेज सकते हैं। तीसरा तरीका है जियोमार्ट डिजिटल रिटेल स्टोर पर जाकर फोन (Phone) बुक कर सकते हैं। JioMart Digital के देश भर में लगभग 30,000 स्टोर पार्टनर हैं। 

यह भी पढ़ें: Vi ने कर ली है Jio की बराबरी, Vodafone अपने इन प्लांस के दम पर Airtel-Jio को दे रहा कॉमपिटिशन

jiophone next

कैसे Rs 1999 में मिलेगा आपको JioPhone Next

ऑलवेज-ऑन प्लान (Plan):

इस प्लान (Plan) में ग्राहक को 18 महीने के लिए 350 रुपये और 24 महीने के लिए 300 रुपये देने होंगे। प्लान (Plan) के साथ ग्राहकों को हर महीने 5GB डेटा और 100 मिनट वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

लार्ज प्लान (Plan):

जहां आपको 18 महीने की किस्त के लिए 500 रुपये और 24 महीने की किस्त के लिए 450 रुपये देने होंगे। इस प्लान (Plan) में प्रतिदिन 1.5GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलती है। 

यह भी पढ़ें: पेटीएम ने #YehDiwaliGoldWali ऑफर लॉन्च किया, आपको मिलेगा हजारों का लाभ

XL प्लान (Plan):

यह 18 महीने की किश्तों में 550 रुपये और 24 महीने की किश्तों में 500 रुपये प्रति माह का भुगतान करने के बाद आपको 2GB डेटा ऑफर करता है।

jiophone next

XXL प्लान (Plan):

यह प्लान (Plan) उनके लिए है जो बहुत ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं। इस प्लान (Plan) में 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा है। इसमें 18 महीने के लिए 600 रुपये और 24 महीने के लिए 550 रुपये देने होंगे।

यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!

JioPhone Next के फीचर्स

फोन (Phone) में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन (Phone) में क्वालकॉम का क्वाडकोर क्यूएम 215 प्रोसेसर है। साथ ही, फोन (Phone) में 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज है, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन (Phone) में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन (Phone) में डुअल सिम सपोर्ट है जिसमें एक नैनो सिम भी लगाई जा सकती है। इसमें 3500mAh की बैटरी भी है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे विकल्प हैं। हॉटस्पॉट की सुविधा भी फोन (Phone) में दी गई है। 

यह भी पढ़ें: BSNL का दिवाली धमाका, अपने इन जबरदस्त रिचार्ज प्लांस के साथ दे रहा 90 फीसदी की छूट             

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo