Redmi SD855 के बारे में नई जानकारी आई सामने, करेगा NFC सपोर्ट
Redmi SD855 सपोर्ट करेगा NFC
स्नैपड्रैगन 855 से होगा लैस
हो सकता है रेड्मी का फ्लैगशिप डिवाइस
Redmi अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस पर काम कर रहा है जिसके नाम के बारे में अभी कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है लेकिन यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855 के साथ आने वाला है। Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने एक वेबो पोस्ट में डिवाइस के कुछ ख़ास फीचर्स का खुलासा किया है। यह आगामी फ्लैगशिप डिवाइस स्नैपड्रैगन 855 से लैस होगा जो NFC और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट पेश करेगा। आपको बता दें कि Liu ने इस नए स्मार्टफोन में बहुत ही पतले बेज़ेल्स के होने की पुष्टि की है।
Surveyपिछले महीने शाओमी के CEO Lei Jun को कथित Redmi SD855 स्मार्टफोन के साथ देखा गया था। हालांकि, उस समय डिवाइस का डिज़ाइन साफ़ नहीं था लेकिन बाद में डिवाइस की मौजूदगी की पुष्टि की गई थी। Lu Weibing ने डिवाइस के कुछ फीचर्स की पुष्टि कर दी है जिसमें 3.5mm हेडफोन जैक, ट्रिपल कैमरा अदि शामिल हैं।
हाल ही में लीक हुई विडियो में डिवाइस के ट्रिपल कैमरा सेटअप और रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर का खुलासा हुआ है। जबकि डिवाइस के फ्रंट पर फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है जिसमें पतले बेज़ेल्स, इम्प्रेस्सिव स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और पंच होल कैमरा शामिल हैं। डिवाइस के फ्रंट पर टॉप-सेंटर में पंच होल कैमरा को देखा गया है।
चीनी कम्पनी Redmi SD855 को लगातार टीज़ कर रही है लेकिन अभी तक डिवाइस के मुख्य स्पेक्स का अभी खुलासा नहीं हुआ है। कुछ रुमर्स में यह भी सामने आया है कि इस नए फोन को इस महीने की आखिर तक लॉन्च किया जाएगा।
लॉन्च से पहले डिवाइस से जुड़ी अन्य जानकारी सामने आ सकती है। इसके अलावा Redmi 24 अप्रैल को भारत में अपना Redmi Y3 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जिसके टॉप पर एक वॉटरड्रॉप नौच मौजूद होगा और डिवाइस में बड़ी बैटरी मिलने की भी संभावना है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile