पानी में भी खराब नहीं होगा रेडमी का यह फोन, ये है कंपनी की नई पेशकश

पानी में भी खराब नहीं होगा रेडमी का यह फोन, ये है कंपनी की नई पेशकश
HIGHLIGHTS

Redmi Note 10 Japan Edition के खासा फीचर्स जानें

क्या है Redmi Note 10 Japan Edition में अलग

कैसे मिलता है Redmi Note 10 5G से

Xiaomi के रेडमी (Redmi) ब्रांड ने 2021 में अपनी Redmi Note 10 series (रेडमी नोट 10 सीरीज़) को लॉन्च किया है जिसमें Redmi Note 10, Note 10S, Note 10 5G, Note 10 Pro Max स्मार्टफोंस शामिल हैं। लेकिन अब कंपनी ने Redmi Note 10 Japan Edition (रेडमी नोट 10 जापान एडिशन) लॉन्च कर दिया है। यह ज़ाहिर तौर पर Redmi Note 10 5G है जिसमें कुछ खास बदलाव किए गए हैं। खास बात यह है कि यह पानी में भी खराब नहीं होगा। आइए जानते हैं Redmi Note 10 Japan Edition (रेडमी नोट 10 जापान एडिशन) की कीमत और फीचर्स के बारे में…इसे भी पढ़ें: अगले महीने से इन फोंस पर नहीं चलेंगे Google, YouTube और जीमेल, जानें कारण और चेंज करें फोन

redmi note 10

क्या है Redmi Note 10 Japan Edition में सबसे बड़ा अंतर

Redmi Note 10 Japan Edition स्नैपड्रैगन 480 5G चिपसेट से लैस है जो मानक 5G मॉडल में बजट डाइमेन्शन 700 5G SoC की जगह लेता है। दो चिपसेट एक समान CPU (सीपीयू) लेआउट (2x कॉर्टेक्स-ए 76 और 6x कॉर्टेक्स-ए 55) साझा करते हैं जबकि क्वालकॉम चिप मीडियाटेक चिप के माली-जी57 एमसी 2 ग्राफिक्स के बजाए एड्रेनो 619 जीपीयू (GPU) को सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival: 5 अगस्त से इन प्रोडक्टस पर मिलेगा इतना भारी डिस्काउंट

पानी में खराब नहीं होगा Redmi Note 10 Japan Edition

Redmi Note 10 Japan Edition (रेडमी नोट 10 जापान संस्करण) पानी और धूल रेजिस्टेंट है। हमने पिछले शाओमी बजट फोंस में स्प्लेश रेजिस्टेंट देखा है। रेडमी नोट 10 जापान एडिशन में 4,800mAh की बैटरी दी गई है।

redmi note 10t 5g

Redmi Note 10 Japan Edition के फीचर्स

अन्य फीचर्स के मामले में दोनों फोंस समान हैं। इसमें 6.5 इंच की 90Hz LCD पैनल दिया गया है जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। फोन को 18W वायर्ड चार्जिंग, 48MP + 2MP + 2MP रियर कैमरा, सेंटर माउंटेड पंच-होल कटआउट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस IR ब्लास्टर, 3.5mm जैक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर के साथ आया है। इसे भी पढ़ें: Redmi Note 10 फोन चौथी दफा हुआ महंगा, जानें नया प्राइस

क्या है Redmi Note 10 Japan Edition की कीमत

कंपनी ने अभी Redmi Note 10 Japan Edition (रेडमी नोट 10 जापान संस्करण) की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन जापानी उपभोक्ता लॉन्च के समय 4GB / 64GB वेरिएंट्स की उम्मीद रख सकते हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo