Redmi का फ्लैगशिप फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा से होगा लैस

HIGHLIGHTS

पॉप-अप सेल्फी कैमरा से होगा लैस

किफ़ायती कीमत में हो सकता है लॉन्च

Redmi का फ्लैगशिप फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा से होगा लैस

Redmi जल्द अपना फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च करने वाला है और चीनी निर्माता ने आगामी रेड्मी फोन का टीज़र भी जारी किया है। टीज़र से खुलासा हुआ है कि यह आगमी डिवाइस पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आएगा।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

नए विडियो टीज़र में नई “Avengers: Endgame” मूवी के सीन्स के साथ हाल ही में लॉन्च हुए रेड्मी के कुछ फोंस को दिखाया गया है। विडियो के अंत में रेड्मी के अज्ञात फोन को नौच-लेस डिस्प्ले डिज़ाइन और पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ देखा जा सकता है। रेड्मी फोन के टीज़र में फ्लैगशिप शब्द का उपयोग कर रहा है लेकिन अभी डिवाइस के असली नाम का खुलासा नहीं हुआ है। 

यह रेड्मी फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 855 के साथ लॉन्च हो सकता है। कई रुमर्स सामने आए हैं जिनसे पता चलता है कि रेड्मी का यह डिवाइस 8GB रैम, 128GB इनबिल्ट स्टोरेज, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 48+8+13 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक और 6.39 इंच की डिस्प्ले से लैस होगा। कुछ सूत्रों से पता चलता है कि डिवाइस में नौच लेस डिस्प्ले मिलने वाली है तो कुछ के अनुसार डिवाइस पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएगा। Redmi के जनरल मेनेजर Lu Weibing ने दावा किया है कि Redmi SD855 बढ़िया परफॉरमेंस, बेहतर कैमरा और हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ किफायती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। 

कुछ रुमर्स की मानें तो एक डिवाइस को स्नैपड्रैगन 730 SoC के साथ पेश किया जाएगा और फोन में 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी। डिवाइस में नौच-लेस स्क्रीन मिलेगी और फोन में फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। उम्मीद की रही है कि इस फोन में 48+8+13 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा मिलेगा। इस फोन को पिछले हफ्ते Xiaomi India के मैनेजिंग डायरेक्टर Manu Kumar Jain ने टीज़ किया था और संकेत दिए थे कि डिवाइस को स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने फोन से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है।

वाया

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo