Redmi का फ्लैगशिप डिवाइस किफ़ायती कीमत में होगा लॉन्च

HIGHLIGHTS

8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से होगा लैस

दे सकता है पोको सीरीज़ फोंस को टककर

Redmi का फ्लैगशिप डिवाइस किफ़ायती कीमत में होगा लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी का सब-ब्रांड Redmi जल्द स्मार्टफोन बाज़ार में अपना पहला फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च कर सकता है। डिवाइस के बारे में कंपनी लगातार कई जानकारी लीक कर रही हैं। जैसा कि पिछली रेपोर्ट्स में सामने आया है यह फ्लैगशिप डिवाइस स्नैपड्रेगन 855 SoC से लैस होगा और इसे Adreno 640 GPU, 8GB रैम, और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। अब नई रिपोर्ट में सामने आया है कि डिवाइस को लगभग किस कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Redmi के CEO Lu Weibing ने कहा कि अगर कीमत और परफॉर्मेंस रेश्यो की बात करें तो यह आगामी डिवाइस सबके बीच “King” होगा। इसका मतलब है कि डिवाइस को एक किफ़ायती कीमत मेन लॉन्च किया जाएगा। Weibing ने यह जानकारी आधिकारिक Weibo  अकाउंट के ज़रिए साझा की है। इसके अलावा उन्होंने यह भी खुलासा किया कि डिवाइस को अधिक बैटरी लाइफ, बेहतर कमेरा और हाई स्क्रीन रेश्यो के साथ पेश किया जाएगा। 

पिछली कई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि यह फ्लैगशिप डिवाइस NFC सपोर्ट करेगा और डिवाइस के बॉटम में 3.5mm औडियो जैक दिया जाएगा। इन फीचर्स को देखते हुए अटकलें लगाई जा रही हैं कि डिवाइस Poco F1 या आगामी Poco F2 को टक्कर देगा। 

हाल ही में कंपनी ने भारत में अपना रेडमी 7 डिवाइस लॉन्च किया है और Redmi 7 स्मार्टफोन को कम्पनी ने औरा स्मोक डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया है और डिवाइस को तीन रंगों लूनर रेड, कॉमेट ब्लू और एक्लिप्स ब्लैक में उतारा गया है। डिवाइस में 6.26 इंच की डॉट नौच डिस्प्ले दी गई है इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और यह HD+ LCD IPS डिस्प्ले है जिसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिला है।

Redmi 7 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 और 4000mAh बैटरी के साथ उतारा गया है जिसके बारे में कम्पनी का कहना है कि यह 2 दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर कर सकती है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 2+1 सिम कार्ड स्लॉट दिए गए हैं और माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, डिवाइस में 3.5 हेडफोन जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर मिल रहा है और P2i नेनो कोटिंग के ज़रिए स्प्लैश प्रुफ बनाया गया है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo