भारतीयों का दिल जीतने आया Redmi 15 5G, 7000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स, जानें कीमत
Xiaomi ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 15 5G पेश कर दिया है. यह डिवाइस अपने पुराने वर्जन Redmi 14 5G के मुकाबले कई अपग्रेड्स के साथ आया है. इसमें कंपनी ने 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसके अलावा फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, कई AI फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस का दावा किया गया है.
SurveyRedmi 15 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 15 5G में 6.9-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 850 निट्स है और यह TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आता है. जिसमें Low Blue Light, Flicker-Free और Circadian Friendly जैसी टेक्नोलॉजी शामिल हैं.
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट मिलता है, जिसके दो Cortex A78 कोर 2.3GHz पर और छह Cortex A55 कोर 1.95GHz पर क्लॉक किए गए हैं. फोन में 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. फोन Android 15 बेस्ड HyperOS 2 पर चलता है और कंपनी ने इसमें 2 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है.
बैटरी की बात करें तो Redmi 15 5G में 7,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है. बॉक्स में 33W का चार्जर भी शामिल है. साथ ही यह फोन 18W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP AI डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.75 है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मौजूद है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है. कैमरे में AI Sky, AI Erase, AI Beauty और Classic Film Filters जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ऑडियो के लिए इसमें Button Firing Loud Speaker मिलता है, जो Dolby Certification और 200% Super Volume के साथ आता है.
Redmi 15 5G की कीमत
Redmi 15 5G की भारत में कीमत भी काफी आकर्षक रखी गई है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. वहीं 8GB RAM + 128GB वेरिएंट 15,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB वेरिएंट 16,999 रुपये में उपलब्ध होगा. यह डिवाइस 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है, जिनमें Frosted White, Sandy Purple और Midnight Black शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स सावधान! आज ही ऑफिस लैपटॉप में इस्तेमाल करना कर दें बंद, भारत सरकार ने दी चेतावनी
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile