वेगन लेदर पैनल और गजब के कैमरा के साथ Realme P3x इस दिन लेगा इंडिया में एंट्री, लॉन्च डेट का हुआ खुलासा
Realme का आगामी फो इंडिया में 18 फरवरी को एंट्री लेने वाला है।
इस रियलमी फोन में वेगन लेदर पैनल मिलने वाला है।
Realme का फोन में एक दमदार कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा।
चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने अपने आने वाले मिड-रेंज स्मार्टफोन, Realme P3x की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। यह स्मार्टफोन 18 फरवरी 2025 को भारत में एंट्री लेने वाला है। हाल ही में जारी किए गए टीज़र पोस्टर में, इस डिवाइस को लेकर काफी जानकारी सामने आई थी, हालांकि अब फोन की लॉन्च डेट भी सामने आ चुकी है। आइए जानते है कि इसी महीने लॉन्च होने वाले इस फोन में आपको क्या क्या मिलने वाला है।
कैसा होगा Realme के आगामी फोन का डिजाइन
Realme P3x के डिजाइन और कलर ऑप्शन आदि की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन को अल्ट्रा-स्लिम 7.94 मिमी बॉडी के साथ पेश किया जाने वाला है। इसके अलावा फोन को तीन अलग अलग कलर भी मिलने वाले हैं। Realme के इस फोन को कंपनी Midnight Blue, Stellar Pink, और Lunar Silver कलर में पेश कर सकती है। पोस्टर में यह भी दिख रहा है रियलमी के इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप होने वाला है। हालांकि, अभी तक इस कैमरा के बारे में कोई भी जानकारी सामने नही आई है।
Why blend in when you can stand out?
— realme (@realmeIndia) February 13, 2025
Pick your shade & slay with #realmeP3x5G #BornToSlay.
Hit @Flipkart and search for #realmeP3x5G to know more: https://t.co/7H13Gt0JPthttps://t.co/9bnAYZIzs4
वेगन लेदर पैनल से लैस होगा Realme Phone
Realme के फोन को लेकर ऐसा भी माना जा रहा है कि इसमें आपको वेगन लेदर पैनल मिलने वाला है। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि Midnight Blue और Stellar Pink वेरिएंट्स में बैक पैनल को वेगन लेदर फिनिश दी जाने वाली है। ऐसा होने से फोन में आपको काफी प्रीमियम फ़ील मिलने वाला है।
अभी तक रियलमी फोन को लेकर क्या हो चुका है लीक
जनवरी 2025 में आए एक लीक के अनुसार ऐसा माना जा रहा था कि Realme P3x फोन को तीन स्टॉरिज मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा कैमरा को लेकर भी कुछ जानकारी पिछले ही लीक में आई थी। आइए इन सबके बारे में जानते हैं।
इस रियलमी फोन को 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कैमरा की बात करें तो FV-5 लिस्टिंग के अनुसार, Realme P3x में एक दमदार का रियर कैमरा सेटअप होने वाला है। इस फोन में आपको कैमरा के साथ OIS और EIS का सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। सही और असल डिटेल्स के लिए आपको लॉन्च डेट के आने तक का इंतज़ार करना होगा।
यह भी पढ़ें: Vivo V50 की प्री-बुकिंग करने वालो को मिलेगा ये खास ऑफर, लॉन्च से पहले जान लें प्राइस और अन्य सभी डिटेल्स
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile