7000mAh की बैटरी वाला Realme Phone जल्द हो सकता है लॉन्च, इंटरनेट पर आई बड़ी जानकारी

7000mAh की बैटरी वाला Realme Phone जल्द हो सकता है लॉन्च, इंटरनेट पर आई बड़ी जानकारी
HIGHLIGHTS

Realme Neo 7 SE को जल्द लॉन्च कर सकता है।

Realme के इस फोन में आपको 7000mAh की बैटरी 80W की चार्जिंग क्षमता के साथ मिल सकती है।

इसके अलावा इस समय इस फोन को 3C सर्टिफिकेशन पर देखा जा चुका है।

रियलमी नियो 7 एसई (Realme Neo 7 SE), एक बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन, हाल ही में चीन की कंपल्सरी सर्टिफिकेशन (3C) वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग से फोन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है, असल में यह लिस्टिंग फोन की चार्जिंग क्षमता का खुलासा कर रही है, या ऐसा भी कह सकते है कि इस ओर संकेत दे रही है। अगर ऐसा होता है तो ऐसा कहा जा सकता है कि रियलमी जीटी नियो 6एसई के मुकाबले इस नए फोन में यह महत्वपूर्ण अपग्रेड होने वाला है।

चार्जिंग स्पीड और मॉडल डिटेल्स

मॉडल नंबर RMX5080, जिसे नियो 7एसई माना जा रहा है, 3C वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि यह स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा और इसमें मॉडल नंबर VCB8OACH का चार्जर शामिल होगा।

यह भी पढ़ें: नए साल पर की तोहफे देने के बाद Mukesh Ambani की कंपनी Jio ने ग्राहकों को दिया झटका, देखें आप कैसे होंगे प्रभावित

रियलमी नियो 7एसई: अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन के अगर कुछ स्पेक्स की चर्चा करें तो ऐसा जान पड़ता है कि इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 चिपसेट हो सकता है। इसमें 16GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज होने की संभावना है। फोन में 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट भी है, जो स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस देगा।

इस फोन में एक 7,000mAh की बैटरी होने वाली है, इसके अलावा इसे एंड्रॉयड 15 के साथ रियलमी UI 6.0 पर लॉन्च किया जा सकता है। फोन के डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल होगा। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

अभी के लिए फोन को लेकर यही जानकारी सामने आ रही है, हालांकि, समय गुजरने के साथ साथ फोन के बारे में अन्य जानकारी भी आने वाली है। जैसे जैसे इस फोन को लेकर जानकारी आती है, वैसे वैसे आपको हम इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: 5 रुपये दिन के खर्च पर 6 महीने लगातार चलेगा बीएसएनएल का ये वाला रिचार्ज, Jio-Airtel के लिए मुसीबत, देखें हैरान कर देने वाले बेनेफिट

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo