Realme Narzo 80 Lite भारत में 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, केवल 9999 रुपये के प्राइस में गजब के फीचर

HIGHLIGHTS

MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 6GB तक रैम

6,000mAh बैटरी के साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन और IP64 रेटिंग

Realme Narzo 80 Lite भारत में 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, केवल 9999 रुपये के प्राइस में गजब के फीचर

Realme ने अपनी बजट स्मार्टफोन सीरीज़ का विस्तार करते हुए एक नए मॉडल Narzo 80 Lite 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन दमदार बैटरी, 5G कनेक्टिविटी और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी जैसी खासियतों के साथ आता है। इसमें आपको बड़ी स्क्रीन, मीडियाटेक चिपसेट, लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम, Gemini AI और कई अन्य दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। कंपनी इस हैंडसेट को 10 हजार के अंदर एक 5G बैटरी चैंपियन बता रही है। आइए डिटेल में इसके सभी स्पेक्स, फीचर्स और प्राइस वगैरह के बारे में जान लेते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Narzo 80 Lite की कीमत और उपलब्धता

Realme Narzo 80 Lite 5G भारत में दो वेरिएंट्स में आया है। इसके 4GB + 128GB मॉडल की कीमत ₹10,499 है, वहीं 6GB + 128GB मॉडल की कीमत ₹11,499 है। ग्राहक दोनों वेरिएंट्स पर क्रमश: ₹500 और ₹700 तक का कूपन ऑफर पा सकते हैं, जिससे इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपए हो जाएगी। यह स्मार्टफोन Crystal Purple और Onyx Black के दो रंगों में उपलब्ध होगा। इसकी सेल Amazon पर 20 जून से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: Raid 2 की OTT रिलीज डेट: जानिए कब और कहां होगी स्ट्रीमिंग, उससे पहले ये 5 फिल्में देख चकरा जायगा माथा

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

रियलमी नारज़ो 80 लाइट 5G में 6.72 इंच की फुल-HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 625 निट्स पीक ब्राइटनेस है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट है, जिसे 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलता है और इसमें Google Gemini AI इंटीग्रेशन भी मिलता है।

Narzo 80 Lite 5G में पीछे की तरफ एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें 32MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसके साथ AI Clear Face जैसे इमेजिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। कैमरा सेटअप में पिल-शेप LED फ्लैश यूनिट शामिल है। यह फोन 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो 15W वायर्ड और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसे IP64 रेटिंग के साथ डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस और MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन भी मिला है।

यह भी पढ़ें: मनोरंजन का तगड़ा डोज़ हैं Vi के ये दो प्लान्स,अनलिमिटेड 5G डेटा, फ्री Netflix और ढेरों फायदे

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo