Realme Narzo 60 Pre-order: इस दिन शुरू हो रही 24GB रैम वाली इस दमदार सीरीज की प्री-बुकिंग, ऑफर्स मचा देंगे धमाल

Realme Narzo 60 Pre-order: इस दिन शुरू हो रही 24GB रैम वाली इस दमदार सीरीज की प्री-बुकिंग, ऑफर्स मचा देंगे धमाल
HIGHLIGHTS

6 जुलाई को लॉन्च होगी Realme Narzo 60 Series

डिस्काउंट के साथ शुरू होगी Realme Narzo 60 Series की सेल

सीरीज के तहत आएंगे दो फोंस

Realme 6 जुलाई दोपहर 12 बजे अपनी Narzo 60 Series 5G को भारत में लॉन्च करने वाला है। लाइनअप में Narzo 60 5G और Narzo 60 Pro 5G फोंस आएंगे। ब्रांड माइक्रोसाइट और ट्विटर पर इसके खास स्पेक्स को टीज़ कर चुका है। अब आधिकारिक लॉन्च से पहले फोन के रैम और स्टॉरिज की जानकारी टीज़ हुई है और साथ ही आगामी सीरीज की प्री-बुकिंग डीटेल भी सामने आई है। 

Realme Narzo 60

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M34 vs OnePlus Nord 3: जुलाई में आ रहे दो धाकड़ 5G फोंस के बीच तगड़ी भिड़ंत, कौन बनेगा महफ़िल की जान?

Realme Narzo 60 Series 5G की ये जानकारी हुई लीक 

Realme Narzo के ट्विटर हैंडल से Narzo 60 Series 5G के 1TB स्टॉरिज का पता चला है। इसके अलावा, आधिकारिक वेबसाइट से 12GB रैम और 12GB वर्चुअल रैम का पता चला है। दोनों फोंस को मार्स ऑरेंज और कॉस्ममिक ब्लैक रंगों में पेश किया जा सकता है। 

Realme ने Narzo 60 Series 5G की प्री-बुकिंग डीटेल भी साझा कि है जो 6 जुलाई दोपहर 1 बजे से ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न पर शुरू हो जाएगी। ग्राहक Narzo 60 Pro 5G पर 1,500 रुपये और Narzo 60 5G पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। Narzo 60 5G series को प्री-बुक करने पर ग्राहकों को 6 महीने की वारंटी भी मिलेगी। 

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 3 vs iQOO Neo 7 Pro: अपकमिंग 5G फोंस की रेस में दो ताबड़तोड़ खिलाड़ी, किसका पलड़ा भारी?

Narzo 60 series

Realme ने पुष्टि की है कि Narzo 60 Series 5G में 120Hz कर्व डिस्प्ले मिलेगी जो 61 डिग्री कर्वेचर और सेंटर अलाइन पंच-होल कटआउट के साथ आएगी। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo