अब सभी कलर्स और वैरिएंट्स में कभी भी खरीदें Realme 3, 24×7 उपलब्ध

HIGHLIGHTS

अब ओपन सेल में उपलब्ध है Realme 3

Flipkart और Realme India website से खरीद सकते हैं डिवाइस

Madhav Sheth ने ट्वीट कर दी जानकारी

अब सभी कलर्स और वैरिएंट्स में कभी भी खरीदें Realme 3, 24×7 उपलब्ध

रियलमी के लेटेस्ट डिवाइस Realme 3 को अब आप कभी भी खरीद सकते हैं। जी हाँ, अब इस फ़ोन को कंपनी ने ओपन सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। यह सेल आज से शुरू हो चुकी है। यूज़र्स Flipkart और Realme India website से डिवाइस को अब 24×7 ले सकते हैं। डिवाइस का बेस मॉडल 3GB RAM/32GB storage के साथ 8,999 रुपए में आता है। वहीँ 4GB RAM/ 64GB storage की कीमत 10,999 रुपए है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

जैसे कि Realme 3 Pro की पहली सेल की डेट करीब आती जा रही है, कंपनी ने अपने बजट स्मार्टफोन Realme 3 को ओपन सेल के ज़रिये Flipkart और  Realme India website पर उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। अब सभी कलर और वैरिएंट्स में Realme 3 को खरीद सकेंगे। इस बात की जानकारी Madhav Sheth  ज़रिये दी है। आपको बता दें कि इस फ़ोन को पिछले महीने लॉन्च किया गया था जिसके बाद 12 मार्च से यह फ़ोन फ़्लैश सेल के लिए आ रहा है।

Realme 3 के ये हैं स्पेक्स

ड्यूल सिम के साथ Realme 3 एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन 2.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर से लैस है। फ़ोन 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ आता है। Realme 3 के बैक पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल के साथ एफ/ 1.8 अपर्चर में आता है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल सेंसर भी दिया गया है।

फोन पीडीएएफ, नाइटस्केप मोड, हाइब्रिड एचडीआर, क्रोमा बूस्ट, पोर्ट्रेट मोड और सीन रिकग्निशन जैसे कैमरा फीचर से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। यह AI Beautification, HDR, और AI Face Unlock से लैस है। इस डिवाइस में 32 जीबी या 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है जिसे 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के इस्तेमाल से बढ़े जा सकता है। फ़ोन में 4,230 एमएएच की बैटरी है जो ऑप्टिमाज़ेशन मोड के साथ आती है। कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ 4.2, 2.4 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई, ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo