Realme 3 Pro की ब्लाइंड ऑर्डर सेल 19 अप्रैल को होगी आयोजित, ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर
22 अप्रैल को Realme 3 Pro मोबाइल फोन को लॉन्च किया जाने वाला है
मोबाइल फोन की पहली सेल 29 अप्रैल को फ्लिप्कार्ट पर होने वाली है
इस मोबाइल फोन में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट को भी शामिल किया जाने वाला है
Realme की ओर से पहले से ही इस बात की घोषणा की जा चुकी है कि वह अपने Realme 3 Pro मोबाइल फोन यानी कंपनी ने अगले फ्लैगशिप फोन को 22 अप्रैल को पेश करने वाला है। हालाँकि कंपनी ने इसके लॉन्च से पहले ही आज यह घोषणा की है कि इस मोबाइल फोन की Blind Order Sale जो Realme Fans के लिए होने जा रही है, में हिस्सा लेकर इस मोबाइल फ़ोन को खरीद सकते हैं।
Surveyआपको बता देते हैं कि Realme Fans इस मोबाइल फोन को यानी Realme 3 Pro मोबाइल फोन को मात्र अपने आप को रजिस्टर करने पर ही Realme.com पर जाकर 19 अप्रैल को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। यह प्रक्रिया 00:00 ऑवर्स से लेकर 23:59 ऑवर्स चलने वाली है, इसके बाद आपको एक R-Pass, एक यूनीक कोड मिलने वाला है, जो इस बात का प्रमाण होने वाला है कि आपको किसी भी हालत में 29 अप्रैल को होने वाली सेल में Realme 3 Pro मोबाइल फोन मिलने ही वाला है।
इस R-Pass को आपको Realme Fans Realme 3 Pro मोबाइल फोन के किसी भी वैरिएंट को खरीदने के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं। इसका मतलब है कि आप कोई भी मॉडल और कोई भी कलर आसानी से जाकर खरीद सकते हैं, बशर्ते आपके पास यह R-Pass होना जरुरी है। इस चीज़ को ध्यान में रखते हुए Realme लगभग 500 R-Pass इस सेल के लिए रखने वाला है, ताकि किसी को भी कोई दिक्कत इस मोबाइल फोन को खरीदते समय न हो।
Time to fasten your seat belts as #SpeedAwakensExperience the live unveiling of #realme3Pro from Delhi University at 12:30PM, 22nd Apr. Excited? RT & spread the word. pic.twitter.com/vW57xa5Li5
— realme (@realmemobiles) April 11, 2019
हालाँकि कंपनी ने यह भी कहा है कि कम यूनिट्स होने के चलते इस मोबाइल फोन के लिए पहले आओ और पहले पाओ की नीति को भी ध्यान में रखा जाने वाला है। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो किसी को भी यह डिवाइस मिल नहीं पायेगा लेकिन जो लोग भी इस मोबाइल फोन को लेने की जल्दी करेंगे उन्हें यह डिवाइस बड़ी आसानी से मिल जाने वाला है।
Speed that never keeps you waiting! Reply with a if you're super charged for this.
Launching at 12:30PM on 22nd Apr.
#SpeedAwakens pic.twitter.com/onIDS6wiTb— realme (@realmemobiles) April 17, 2019
कैसे Realme 3 Pro मोबाइल फोन के लिए करें ब्लाइंड ऑर्डर
- Realme 3 Pro मोबाइल फोन को लेकर ब्लाइंड ऑर्डर करने के लिए आपको 19 अप्रैल को 00:00AM से 23:59PM के बीच में realme.com पर जाना होगा
- इसके बात आपको यहाँ अपनी Realme ID की मदद से लॉग इन करना होगा
- ऑर्डर नाउ बटन पर क्लिक करके आपको Realme 3 Pro मोबाइल फोन के लिए ब्लाइंड ऑर्डर करना होगा
- जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाता वैसे ही आपको एक R-Pass रिसीव होने वाला है
- इस R-Pass को अपने आप ही अब उस यूजर के Realme Account में ऐड कर दिया जाने वाला है
- हालाँकि एक बात ध्यान में रखने वाली यह भी है कि यह R-Pass मात्र 29 अप्रैल को होने वाली सेल में ही इस्तेमाल किया जा सकता है
- हालाँकि जिन भी यूजर्स को यह R-Pass नहीं मिलता है, उन्हें अपने आप ही पहली सेल का नोटिफिकेशन मिलने वाला है
आपको बता देते हैं कि Realme 3 मोबाइल फोन को Flipkart के माध्यम से सेल किया जाने वाला है, इसके अलावा कंपनी ने अभी हाल ही में इस बात की घोषणा भी की है कि इस मोबाइल फ़ोन को फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलने वाला है, जिसके कारण इस मोबाइल फोन को मात्र 10 मिनट में ही 5 घंटे तक के टॉक टाइम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile