Realme 10 Pro 5G सीरीज़ भारत में लॉन्च, जियो के साथ पार्टनरशिप से realme हुआ अधिक पावरफुल

HIGHLIGHTS

रियलमी नंबर सीरीज़ यूजर्स द्वारा काफी अधिक अपनाई और पसंद की जा जा रही है।

realme 10 Pro सीरीज़ दो मॉडल्स realme 10 Pro + 5G और realme 10 Pro 5G के साथ लॉन्च की गई है।

रियलमी ने True 5G अनुभव को सुनिश्चित करने के लिए जियो के साथ मिलकर अलग अलग प्रॉडक्ट-led इनोवेशंस में सहयोग दिया है।

Realme 10 Pro 5G सीरीज़ भारत में लॉन्च, जियो के साथ पार्टनरशिप से realme हुआ अधिक पावरफुल

realme 10 Pro लॉन्च के बारे में बताते हुए  Mr Madhav Sheth, CEO realme India, VP, realme, and President, realme International Business Group ने कहा कि, "रियलमी नंबर सीरीज़ हमारे यूजर्स द्वारा काफी अधिक अपनाई जाने वाली और पसंद की जाने वाली सीरीज़ बन चुकी है, इसे भारत में भी उतना ही अधिक पसंद किया जा रहा है जितना अन्य देशों में। realme 10 Pro सीरीज़ भारत में लॉन्च की जा चुकी है और यह दो मॉडल्स  realme 10 Pro + 5G और  realme 10 Pro 5G के साथ लॉन्च की गई है। आइए देखें इनके फीचर्स।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

realme 10 Pro + 5G स्पेसिफिकेशंस

realme 10 Pro + 5G सेगमेंट का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो प्रीमियम-लेवल की 120Hz कर्व विज़न डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में डायमेंसिटी 1080 5G चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में एक 5000mAh बड़ी बैटरी और एक प्रीमियम लेवल 108MP प्रोलाइट कैमरा शामिल है।  realme 10 Pro + 5G Hyperspace Gold, Dark Matter, और Nebula Blue के तीन कलर वेरिएंट्समें आता है। डिवाइस दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा- पहला 6GB+128GB जिसकी कीमत INR 24,999 और दूसरा  8GB+128GB जिसकी कीमत INR 25,999 होगी। realme 10 Pro + 5G (6GB+128GB) पर यूजर्स को बैंक ऑफर्स के साथ INR 1,000 की छूट दी जाएगी जिससे यूजर्स INR 23,999 की प्रभावी कीमत में लगभग 6 महीनों तक No Cost EMI का भी लाभ उठा सकते हैं। 14 दिसंबर दोपहर 12 बजे से realme.com, Flipkart.com और आपके नजदीकी स्टोर्स पर इसकी पहली सेल शुरू होगी। 

realme 10 Pro 5G 6nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी के साथ स्नैप्ड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ आता है। फोन मे 108MP प्रोलाइट कैमरा के साथ एक 16MP सेल्फी कैमरा दिया है। realme 10 Pro 5G Hyperspace Gold, Dark Matter, और Nebula Blue के तीन कलर वेरिएंट्समें आता है। डिवाइस दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा- पहला 6GB+128GB जिसकी कीमत INR 18,999 और दूसरा 8GB+128GB जिसकी कीमत INR 19,999 होगी। realme 10 Pro 5G (6GB+128GB) पर यूजर्स को बैंक ऑफर्स के साथ INR 1,000 की छूट दी जाएगी जिससे इसकी नई कीमत INR 17,999 हो जाएगी। 16 दिसंबर दोपहर 12 बजे से realme.com, Flipkart.com और आपके नजदीकी स्टोर्स पर इसकी पहली सेल शुरू होगी। 
 
रियलमी ने True 5G अनुभव को सुनिश्चित करने के लिए जियो के साथ मिलकर अलग अलग प्रॉडक्ट-led इनोवेशंस जैसे 5G SA , NRCA , VoNR में काफी सहयोग किया है। जियो के साथ पार्टनरशिप में रियलमी अपने ग्राहकों के लिए लगातार बेस्ट ऑफर्स लाने की कोशिश कर रहा है।

लॉन्च के बारे में बात करते हुए Mr. Kiran Thomas, CEO, Jio Platforms Limited ने बताया कि, "हम अपने मुख्य पार्टनर रियलमी के साथ एक बार फिर माइलस्टोन पार्टनरशिप में काम करके बहुत खुश हैं।  realme 10 Pro+ जैसे  पावरफुल 5G स्मार्टफोन की असली पावर जियो जैसे True 5G द्वारा दर्शाई जा सकती है। इस पार्टनरशिप में असल में यही प्रदर्शित किया जाएगा। Jio True 5G सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे एडवांस नेटवर्क है। 

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo