चीन की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी फिकॉम ने भारत में अपना दूसरा स्मार्टफ़ोन एनर्जी 653 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,999 है और यह 4G सपोर्ट करता है.
चीन की स्मार्टफ़ोन कंपनी फिकॉम ने भारत में अपना दूसरा स्मार्टफ़ोन फिकॉम एनर्जी 653 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,999 तय की गई है. यह इंडिया में अमेज़न के माध्यम से मिलना शुरू हो गया है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
फिकॉम एनर्जी 653 की सबसे बड़ी ख़ास बात यह है कि इसमें दोनों 1800MHz (बैंड 3) और 2300MHz (बैंड 40) LTE दिए गए हैं जिसके माध्यम से यह 4G को आसानी से चला सकता है. इस स्मार्टफ़ोन की अगर कीमत को देखें तो यह स्मार्टफ़ोन अपनी कीमत के बल पर ZTE ब्लेड QLUX 4G से कड़ी टक्कर ले सकता है. हालाँकि फिकॉम का यह डिवाइस सब 10,000 के हैंडसेट जैसे मोटो ई (जेन 2) और लेनोवो A6000 प्लस से भी कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहा है.
इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल 4G सिम्स के साथ यह एंड्राइड 5.0 लिलोपॉप पर आधारित एक्स्पेक्ट 5.0 यूआई पर चलता है. इसके साथ ही यह 5-इंच की (720×1280 पिक्सेल) एचडी IPS डिस्प्ले के साथ आया है. इसके साथ ही इसका बैक पैनल रबर टेक्सचर से बना हुआ है. स्मार्टफ़ोन में 1.1GHz क्वाड-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 210 (MSM8909) प्रोसेसर के साथ 1GB की रैम दी गई है. फ़ोन में आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है, जिसे अगर आप चाहते हैं तो इसे 64GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
अगर इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 4G के अलावा 3G, GPRS/EDGE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, माइक्रो-युएसबी और ब्लूटूथ भी दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 2300mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी मिल रही है.