Panasonic ने Eluga Ray 700 के लिए जारी किया फेस अनलॉक फीचर

Panasonic ने Eluga Ray 700 के लिए जारी किया फेस अनलॉक फीचर
HIGHLIGHTS

Panasonic Eluga Ray 700 के लिए फेशियल रिकोग्निशन फीचर लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के ज़रिए जारी किया गया है।

Panasonic ने भारत में अपने Eluga Ray 700 स्मार्टफोन के लिए फेस अनलॉक फीचर जारी किया है। Panasonic Eluga Ray 700 के लिए फेशियल रिकोग्निशन फीचर लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के ज़रिए जारी किया गया है। फेस अनलॉक के अलावा यूज़र्स फिंगरप्रिंट सेंसर से भी स्मार्टफोन अनलॉक कर सकते हैं।

Panasonic इंडिया के बिसनेस हेड-मोबिलिटी डिवीज़न Pankaj Rana ने कहा, “आज के समय में स्मार्टफोंस के बीच फेस रिकोग्निशन एक नया ट्रेंड बन चुका है। इस फीचर के ज़रिए यूज़र्स केवल फोन की ओर देख कर ही इसे अनलॉक कर सकते हैं और यह पिन या फिंगरप्रिंट सेंसर की तुलना में तेज़ी से काम करता है। हम इस फीचर को अपने आगामी स्मार्टफोंस में शामिल करने वाले हैं।“

Amazon iPhone Fest: इन आईफोंस पर मिल रही हैं कुछ ख़ास डील्स

Panasonic Eluga Ray 700 को पिछले साल सितम्बर में भारत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 9,999 है। Eluga Ray 700 में 5.5 इंच की HD (1080×1920 पिक्सल) IPS IPS ऑन सेल डिस्प्ले दी गई है और इस डिवाइस में ओक्टा-कोर मीडियाटेक MTK6753 SoC मौजूद है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.3GHz है। इस फोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Eluga Ray 700 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड नौगट पर चलता है और डुअल सिम सपोर्ट करता है।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

इसके अलावा, Eluga Ray 700 स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। अगर डायमेंशन की बात की जाए तो इस डिवाइस का मेजरमेंट 153.75×75.35×8.9mm और वजन 182 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.0, GPS, Wi-Fi 802.11 b/g/n, और 3.5mm का हेडफोन जैक ऑफर करता है और एक्सेलरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर से लैस है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo