पैनासोनिक एलुगा i3 स्मार्टफोन 9,290 कीमत में VoLTE सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च

पैनासोनिक एलुगा i3 स्मार्टफोन 9,290 कीमत में VoLTE सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

5.5-इंच की HD डिस्प्ले के साथ 1GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर, LED फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा , 4G LTE और वोयेस ओवर LTE (VoLTE) सपोर्ट के साथ पैनासोनिक एलुगा i3 स्मार्टफोन बाज़ार में उतारा गया.

मोबाइल निर्माता कंपनी पैनासोनिक ने बाज़ार में एलुगा का नया सीरीज एलुगा I3 स्मार्टफोन बाज़ार में उतारा चुका है, जिसकी कीमत महज 9,290 रूपए है. एलुगा स्मार्टफोन का इसके पहले का वर्जन बाज़ार में काफी सकसेसफुल रहा है.

एलुगा I3 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत ये है की इसमें 4G LTE के साथ ही वोयेस ओवर LTE (VoLTE) भी सपोर्ट करता है. कंपनी के अनुसार पैनासोनिक एलुगा I3 स्मार्टफोन भारत में LTE बैंड को सपोर्ट करता है. जिसमे FDD 1800MHz (बैंड 3) और TDD 2300MHz (बैंड 40) और जिसके साथ ही FDD 850MHz (बैंड 5) भी मौजूद है. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इसमें ड्यूल-सिम भी सपोर्ट करता है. इसमें एंड्राइड 5.1 लोलीपोप वर्जन दिया गया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

.स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की (720×1280 पिक्सेल) HD डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें LED फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इसमें 1GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और साथ ही 2GB रैम के साथ दिया गया है. जिसमे16GB एक्स्ट्रा स्टोरेज डाली गई है. इतना ही नही बल्कि जिसे आप माइक्रो-SD लगा कर बाधा सकते है.

इसकी बैट्री की बात करे तो इसमें 2700mAh लगे गई है जो आपको बढ़िया बैट्री बैकअप देगा. साथ इसमें ब्लूटूथ और 3G कनेक्टिविटी भी दिया गया है.  एलुगा I3 स्मार्टफोन के कई कलर के साथ बाज़ार में उतारे गए है. ये आपको गोल्ड, रोज गोल्ड और मरीना गोल्ड कलर में मिलेंगे.

इसे भी देखें: ब्लू डैश X2, डैश M2 स्मार्टफोन लॉन्च

इसे भी देखें: भारत में 11 मई को लॉन्च हो सकता है मिज़ू M3 नोट स्मार्टफ़ोन

इमेज सोर्स:

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo