10X lossless ज़ूम कैमरा तकनीक से लैस Oppo Reno हुआ लॉन्च

10X lossless ज़ूम कैमरा तकनीक से लैस Oppo Reno हुआ लॉन्च

Oppo ने MWC 2019 के दौरान अपनी 10X lossless जूम टेक्नोलॉजी को दिखाया था। Oppo ने आख़िरकार अपने Oppo Reno स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है और यह 10X पेरिस्कोपिक ज़ूम कैमरा के साथ आता है। हालांकि, Oppo ने Reno को दो वैरिएंट्स में उतारा है जो अलग-अलग कीमत और स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

डिवाइस का बेस वैरिएंट 10X ज़ूम कैमरा ऑफर नहीं करता है और थोड़े सस्ते चिपसेट के साथ आता है और इसकी शुरुआती कीमत 2,999 yuan (लगभग Rs 31,000) रखी गई है। टॉप वैरिएंट की बात करें तो यह 10X ज़ूम कैमरा के साथ आता है और स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट से लैस है। इस वैरिएंट के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 3,999 yuan रखी गई है। डिवाइस का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट 4,799 yuan (लगभग Rs 49,470) में उपलब्ध है। Oppo Reno नेबुला पर्पल, एक्सट्रीम नाईट ब्लैक, मिस्ट पाउडर और फोग सी ग्रीन कलर में पेश किया गया है। 

Oppo Reno standard edition स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर कोई नौच नहीं दिया गया है और यह फुल HD+ रेज़ोल्यूशन और 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करती है।
यह स्टैण्डर्ड एडिशन स्नैपड्रैगन 710 SoC द्वारा संचालित है और इसे 6GB/128GB, 6GB/256GB और 8GB/256GB वैरिएंट्स में खरीदा जा सकता है, साथ ही इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ा भी सकते हैं। 
स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है और 48MP का यह कैमरा Sony IMX586 सेंसर का उपयोग करता है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 3700mAh की बैटरी मौजूद है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

Oppo Reno 10X zoom edition स्पेसिफिकेशंस 

10X zoom edition में 6.65 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो HDR 10+ कॉन्टेंट सपोर्ट करती है और यह एडिशन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट से लैस है जिसे 6GB/128GB, 6GB/256GB और 8GB/256GB वैरिएंट्स में उतारा गया है।

जहां तक कैमरा की बात है, डिवाइस के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल सेंसर है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है और तीसरा 13 मेगापिक्सल का सेंसर है जो 10X lossless ज़ूम टेक्नोलॉजी के साथ आता है। डिवाइस के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

10X ज़ूम एडिशन 4065mAh बैटरी से लैस है जो VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Specs Comparison: Huawei P30 Lite Vs Redmi Note 7 Pro Vs Oppo R17 Pro

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo