OPPO Reno 7 अभी नहीं हुआ लॉन्च लेकिन कीमत और स्पेक्स लीक, देखें क्या मिलेगा इस फोन में

OPPO Reno 7 अभी नहीं हुआ लॉन्च लेकिन कीमत और स्पेक्स लीक, देखें क्या मिलेगा इस फोन में
HIGHLIGHTS

Oppo की Reno series का एक नया फोन जल्द ही लॉन्च होने को है। इस फोन को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि यह Oppo Reno 7 होने वाला है

आपको बता देते है कि इसके अलावा एक अन्य फोन को Oppo Reno 7 Pro के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है

Reno 7 में एक 50Mp का Sony IMX766 कैमरा होने वाला है

Oppo की Reno series का एक नया फोन जल्द ही लॉन्च होने को है। इस फोन को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि यह Oppo Reno 7 होने वाला है। आपको बता देते है कि इसके अलावा एक अन्य फोन को Oppo Reno 7 Pro के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। अगर हम अभी हाल ही की बात करें तो ऐसा सामने आया था कि इस Reno 7 में एक 50Mp का Sony IMX766 कैमरा होने वाला है। हालांकि इसके अलावा Reno 7 प्रो को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। हालांकि Reno 7 के लगभग सभी स्पेक्स सामने आ चुके हैं। इसके अलावा इतना ही नहीं Oppo Reno 7 का डिजाइन इसकी कीमत भी सामने आ चुकी है, ऐसा कहा जा रहा है कि अभी तक यह फोन लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन चीन में इसे लॉन्च किया जा सकता है, साथ ही लॉन्च के पहले ही इसके सभी स्पेक्स और कीमत सामने आ चुकी है। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

अगर हम एक टिप्स्टर की मानें तो इसके अनुसार एक ट्वीट में कहा गया है कि फोन का डिजाइन अभी हाल ही में लॉन्च हुए Realme GT Neo 2 से काफी मिलता है। हालांकि सभी ब्रांडस के साथ ऐसा देखा गया है कि वह अपने अपने फोंस में कुछ बड़े बदलाव तो देखते ही हैं। आप यहाँ इस ट्वीट को भी देख सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Vi (Vodafone Idea) ने जियो को मात देने के लिए चली गजब की चाल, अब 2GB नहीं डेली मिलेगा 4GB डेली डेटा

Oppo Reno 7 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर 

अगर हम टिप्स्टर के द्वारा शेयर की गई इनफार्मेशन पर ध्यान दें तो ऐसा सामने आ रहा है कि फोन में एक 50MP का Sony IMX766 सेन्सर होने वाला है। हालांकि इसमें आपको OIS का अभाव नजर आ सकता है। इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का Sony IMX355 Ultrawide कैमरा भी होने वाला है, जो एक मैक्रो कैमरा के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का ब्लैक एण्ड व्हाइट कैमरा भी देख सकते हैं। जिसके माध्यम से अच्छे पोर्ट्रेट फोटो ले सकते हैं। फोन यानि OPPO Reno 7 के फ्रन्ट पर आपको एक 32MP का Sony IMX615 सेन्सर मिलने वाला है। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम

इसके अलावा फोन में आपको एक यानि Reno 7 में आपको एक 6.5-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है। इस मोबाईल फोन में आपको एक MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में LPDDR4X रैम होगी। इसके अलावा अभी यह जानकारी नहीं है कि फोन में आपको MicroSD Card सपोर्ट मिलेगा या नहीं। हालांकि फोन में आपको एक लिक्विड कूलिंग चैम्बर भी मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में आपको एक 4500mAh की बैटरी भी मिलेगी, जो 65W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।  इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान

OPPO Reno 7 का क्या है प्राइस

अगर कीमत की बात की जाए तो फोन में आपको कई रैम और स्टॉरिज मॉडल मिलने वाले हैं जो अलग अलग कीमत में आएंगे। जैसे OPPO Reno 7 के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को CNY 2,999 यानि लगभग 35,140 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को CNY 3,299 यानि लगभग 38,700 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि OPPO की ओर से अभी तक OPPO Reno 7 Series को लेकर कुछ भी नहीं कहा है इसी कारण हमें आधिकारिक घोषणा का अभी इंतज़ार करना जरूरी है।  इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo