आखिर भारत में लॉन्च हुए Oppo Reno 6 5G और Oppo Reno 6 Pro 5G फोंस, कीमत केवल Rs 29,990 से है शुरू

आखिर भारत में लॉन्च हुए Oppo Reno 6 5G और Oppo Reno 6 Pro 5G फोंस, कीमत केवल Rs 29,990 से है शुरू
HIGHLIGHTS

Oppo Reno 6 5G और Oppo Reno 6 Pro 5G भारत में हुए लॉन्च

Oppo Reno 6 5G और Oppo Reno 6 Pro 5G की कीमत जानें

इस दिन से शुरू होगी Oppo Reno 6 5G सीरीज़ की सेल

Oppo Reno 6 5G और Oppo Reno 6 Pro 5G भारत में लॉन्च हो गए हैं। ये लेटेस्ट फोंस कंपनी की नई ओप्पो रेनो सीरीज़ के नए हिस्से हैं। सीरीज़ को चीन में तीन मॉडल Oppo Reno 6 5G, Oppo Reno 6 Pro 5G, और Reno 6 Pro+ 5G के साथ पेश किया जाएगा लेकिन भारत में दो मॉडल ही पेश किए गए हैं। दोनों फोंस 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं और दो रंगों में आए हैं। Oppo Reno 6 5G और Reno 6 Pro 5G को एक एक रैम और स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।

Oppo Reno 6 5G और Oppo Reno 6 Pro 5G की भारत में कीमत

Oppo Reno 6 5G को 8GB रैम व 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसकी कीमत Rs 29,990 है और इसे 29 जुलाई को सेल किया जाएगा। Oppo Reno 6 Pro को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है और इसकी कीमत Rs 39,990 है। इस फोन की सेल 20 जुलाई को शुरू होगी। दोनों मॉडल ओरोरा और स्टेलर ब्लैक कलर में आएंगे। Oppo Reno 6 series को Flipkart के अलावा Reliance Digital, Vijay Sales, Croma, Oppo ऑनलाइन स्टोर्स और रीटेलर द्वारा भी खरीदा जा सकता है।  

Oppo Reno 6 5G के स्पेक्स

Oppo Reno 6 5G को कलर OS 11.3 पर आधारित एंडरोइड 11 पर लॉन्च किया गया है। फोन में 6.43 इंच की फुल HD+ फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो 1,080×2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन ऑफर करती है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। Oppo Reno 6 मीडियाटेक डिमेन्सिटी 900 SoC द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

कैमरा की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा मैक्रो कैमरा मौजूद है। Oppo Reno 6 5G के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो डिस्प्ले पर टॉप लेफ्ट कोर्नर में मौजूद है।

कनेक्टिविटी के लिए Oppo Reno 6 को 5G, Wi-Fi 6, ब्लुटूथ v5.2, GPS, और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। डिवाइस में 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Oppo Reno 6 Pro 5G के स्पेक्स

Oppo Reno 6 Pro 5G भी कलर OS 11.3 पर आधारित एंडरोइड 11 पर लॉन्च किया गया है। हालांकि इसमें 6.55 इंच की फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो 1,080×2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आई है। इसकी रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। डिवाइस MediaTek Dimensity 1200 SoC से लैस है और इसे 12GB रैम व 256GB स्टोरेज दिया गया है।

जहां तक ओप्टिक्स की बात है Oppo Reno 6 Pro क्वाड कैमरा के साथ आया है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा मैक्रो कैमरा और चौथा 2MP का मोनो कैमरा दिया गया है जो कलर टेम्प्रेचर सेन्सर के साथ आया है। फोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में Oppo Reno 6 5G जैसे फीचर्स दिए गए हैं और Reno 6 Pro में 4500mAh की बैटरी मिल रही है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।  

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo