Oppo R11 Barcelona Edition होगा 8 अगस्त को लॉन्च
Oppo R11 Barcelona Edition नीले और लाल दो कलर में आएगा और टीज़र में इस स्मार्टफोन पर Oppo और Barcelona के लोगो को भी दिखाया गया है.
GeekBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर नया Oppo R11 देखा गया है जो खुलासा करता है कि यह स्मार्टफोन 6GB रैम और स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट से लैस होगा, साथ ही 8 अगस्त को Oppo चीन में अपना नया Oppo R11 Barcelona Edition भी लॉन्च करने वाला है.
Surveyफ्लिपकार्ट पर मिल रही हैं ये बेस्ट डील्स
चीन की एक वेबसाइट, Weibo पर Oppo ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा किया है. पोस्ट के अनुसार, Oppo R11 Barcelona Edition नीले और लाल दो कलर में आएगा और टीज़र में दिखाया गया है कि इस स्मार्टफोन पर Oppo और Barcelona का लोगो छपा हुआ होगा. अभी इस नए स्मार्टफोन के बारे में ज़्यादा स्पेसिफिकेशंस नहीं पता चली हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह Oppo R11 जैसी सेम स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा.
GeekBench की लिस्ट में, Oppo R11 को सिंगल-कोर टेस्ट में 1512 पॉइंट्स मिले और मल्टी-कोर टेस्ट में 4831 पॉइंट्स मिले भी. GeekBench की लिस्ट के अनुसार, Oppo R11 में 6GB रैम और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 1.90 GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद होगा. यह हैंडसेट एंड्राइड 7.1.2 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
करेंट Oppo R11 में 5.5 इंच की फुल HD (1920 x 1080 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन, 401ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ मौजूद है और यह नए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, तथा इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है. स्टोरेज बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी उपलब्ध है.
कनेक्टिविटी की लिए दोनों ही डिवाइसेज़ 4G VoLTE, WiFi 802.11 ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS, GLONASS और डुअल-सिम सपोर्ट करते हैं. Oppo R11, 154.5×74.8×6.8mm के डाईमेंशन और 150 ग्राम वज़न में उपलब्ध है.
इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक, 16 मेगापिक्सल कैमरा वाइड-एंगल लेंस, ब्राइट f/1.7 अपर्चर के साथ और दूसरा, PDAF, 20 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस, f/2.6 अपर्चर के साथ मौजूद है. फ्रंट पर सेल्फी और वीडिओ के लिए 20 मेगापिक्सल का शूटर मौजूद है. Oppo R11 कंपनी के ColorOS 3.1 के साथ एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलता है.
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile