ओप्पो ने अपने लेटेस्ट F21s Pro और F21s Pro 5G को क्रमशः 22,999 रुपये और 25,999 रुपये की कीमत में भारत में लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट को विशेष रूप से त्योहारी सीजन (Festive Season) के लिए लॉन्च किया गया है और यह डिवाइस ओप्पो स्टोर्स, Amazon India और देश भर के अन्य रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है।
F21s Pro सेगमेंट-फर्स्ट माइक्रोलेंस के साथ 15x और 30x magnification क्षमताओं के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन डॉनलाइट गोल्ड और स्टारलाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में आते हैं और ओप्पो ग्लो डिज़ाइन को स्पोर्ट करते हैं।
ओप्पो F21s प्रो पर मिलने वाले ऑफर
F21s प्रो सीरीज के लिए ग्राहक निम्नलिखित ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं:
आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% कैश बैक (2,500 रुपये तक) का लाभ आपको इस स्मार्टफोन की खरीद पर मिलने वाला है।
इसके अलावा आपको 6 महीने तक की अवधि के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मिलेगा।
इतना ही नहीं, जीरो डाउन पेमेंट के साथ साथ आकर्षक ईएमआई ऑप्शन भी आपको इस फोन की खरीद पर मिलने वाले हैं।
एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि 3000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस आपको फोन पर मिलने वाला है, यह आपको (सभी के लिए 2000 रुपये+ अपग्रेड पर ओप्पो यूजर्स के लिए अतिरिक्त 1000 रुपये का बोनस) के तौर पर मिलेगा।
Oppo F21s Pro और F21s Pro 5G के फीचर्स कैसे हैं
दोनों हैंडसेट काफी हद तक एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं- ये 6.43-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आते हैं। ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर इनमें आपको दिया गया है, साथ ही आपको स्मार्टफोन 8GB रैम सपोर्ट के साथ मिल रहे हैं। इसमें 128GB स्टोरेज क्षमता भी शामिल है। डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी और सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग है।
कैमरे की बात करें तो F21s Pro 5G रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेट अप के साथ आता है- जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा, f / 2.4 अपर्चर वाला 2MP कैमरा और f / 2.4 अपर्चर वाला दूसरा 2MP कैमरा है। फ्रंट में, हैंडसेट में f/2.4 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का सेंसर है।
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile