ओप्पो F1 स्मार्टफ़ोन की पहली सेल 4 फ़रवरी को होगी शुरू

HIGHLIGHTS

फ़ोन में 1.7Ghz का ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 616 प्रोसेसर और अड्रेनो 405 GPU दिया गया है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम भी दी गई है.

ओप्पो F1 स्मार्टफ़ोन की पहली सेल 4 फ़रवरी को होगी शुरू

मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने हाल ही में भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन F1 पेश किया है और 4 फरवरी से यह स्मार्टफ़ोन सेल के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 15,990 रखी है. यह स्मार्टफ़ोन कंपनी की F सीरीज का पहला स्मार्टफ़ोन है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

ओप्पो F1, यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित कलरओएस 2.1 पर काम करेगा. और इस स्मार्टफोन में आपको 5-इंच की HD 720×1280 पिक्सेल रेजोल्यूशन की IPS डिस्प्ले मौजूद हैं बता दें कि स्मार्टफ़ोन एल्युमीनियम की बॉडी से निर्मित है. स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले गोरिला ग्लास 4 से प्रोटेक्टेड है. फ़ोन में 1.7Ghz का ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 616 प्रोसेसर और अड्रेनो 405 GPU दिया गया है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम भी दी गई है.

स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें LED फ़्लैश भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. कैमरा में आपको कई ब्यूटीफ़िकेशन फीचर भी मिल रहे हैं. फ़ोन में आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. बता दें कि फोन में 2500mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो-USB दिया गया है.

गौरतलब हो कि, ओप्पो जल्द ही बाज़ार में अपने अगले स्मार्टफ़ोन ओप्पो F1 प्लस को लॉन्च करेगा. यह ओप्पो F1 का ही नया वैरिएंट होगा. कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के बारे में ज्यादा तो नहीं बताया है लेकिन यह 5.5–इंच की डिस्प्ले और 4GB रैम के साथ आयेगा. कंपनी के अनुसार, इसे अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत Rs. 26,990 होगी.

 

इसे भी देखें: लेनोवो K4 नोट आज होगा अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध

इसे भी देखें: फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोंस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo