OPPO का नया बजट स्मार्टफोन 4230mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

OPPO का नया बजट स्मार्टफोन 4230mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

OPPO A16K को भारत में किया गया लॉन्च

Oppo A16K को फिलीपींस में PHP 6,999 (लगभग 10,300 रुपये) में लॉन्च किया गया

4230mAh की बैटरी से लैस है Oppo A16K

चीनी स्मार्टफोन निर्माता OPPO ने अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस बजट स्मार्टफोन को OPPO A16 सीरीज़ में पेश किया गया है। कंपनी ने इसका नाम बदल कर OPPO A16K रखा है। ये ड्रॉपलेट नौच डिस्प्ले से लैस है। फिलहाल डिवाइस को फिलीपींस में उपलब्ध करवाया गया है। कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है क्योंकि ये मिड रेंज स्मार्टफोन के लिए एक बड़ा बाज़ार है। यह भी पढ़ें: बदल गया है घर का पता तो ऐसे करें Aadhaar कार्ड में अपडेट

Oppo A16K की कीमत और उपलब्धता

Oppo A16K को फिलीपींस में PHP 6,999 (लगभग 10,300 रुपये) में उतारा गया है। माना जा रहा है कि कंपनी इस वेरिएंट को भारत में भी लॉन्च कर सकती है। डिवाइस को तीन रंगों ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में उतारा जा सकता है।

oppo a16k

Oppo A16K में 6.52-इंच की IPS HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिवाइस के बैक पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें: 10,000 रूपये से भी कम में लॉन्च हुआ Moto E30, जानें डिवाइस के सभी फीचर्स

फोन Helio G35 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन एंडरोइड 11 पर आधारित कलरOS 11.1 पर काम करता है।

फोन में 4230mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस में माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम स्लॉट, Wi-Fi 5, 4G VoLTE, GPS, ब्लुटूथ 4.2 और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है।  यह भी पढ़ें: भूल गए हैं अपने फोन का Password, Pin या Patten; इस ट्रिक से कुछ सेकंड में ही अनलॉक करें

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo