10,000 रूपये से भी कम में लॉन्च हुआ Moto E30, जानें डिवाइस के सभी फीचर्स

10,000 रूपये से भी कम में लॉन्च हुआ Moto E30, जानें डिवाइस के सभी फीचर्स
HIGHLIGHTS

Moto E30 हुआ कम बजट में लॉन्च

2GB रैम विकल्प के साथ लॉन्च हुआ Moto E30

5,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है Moto E30

Motorola ने Moto E30 को यूरोप के चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया है। मोटोरोला (Motorola) की यह नई पेशकश Moto E40 के समान हार्डवेयर का उपयोग करती है। दोनों स्मार्टफोन के बीच एकमात्र अंतर Moto E30 पर Android Go की मौजूदगी है। Moto E30 केवल 2GB रैम विकल्प के साथ आता है। Moto E30 होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन, ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। Moto E30 भी Google के Android Go प्लेटफॉर्म पर आधारित है, Android 11 के साथ जो Moto E20 में भी है। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का सबसे सस्ता प्लान, 4GB डाटा और ढेरों बेनिफिट्स करता है ऑफर

moto e30

Moto E30 के स्पेक्स (Moto E30 specs)

ड्यूल सिम वाला Moto E30 6.5 इंच की HD+ Max Vision IPS डिस्प्ले से लैस है जिसका रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्मार्टफोन ओक्टा-कोर Unisoc T700 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 2GB रैम का सपोर्ट दिया गया है। हैंडसेट में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट मिल रहा है। यह भी पढ़ें: Online Shopping Tips: लुभावने ऑफर्स पर न जाएँ, Online Shopping करते हुए इन बातों का रखें खास ख्याल

कैमरा की बात करें तो Moto E30 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमर, 2MP डेप्थ सेन्सर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। कैमरा ऐप को पोर्टरेट मोड, पनोरमा, HDR, नाइट विजन, मैक्रो विजन और प्रो मोड दिए गए हैं। फोन के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें: भूल गए हैं अपने फोन का Password, Pin या Patten; इस ट्रिक से कुछ सेकंड में ही अनलॉक करें

moto e30

Moto E30 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस के बैक पर फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है और यह IP52 सर्टिफिकेशन के साथ आया है जो इसे वॉटर रीपेलेंट बनाता है। स्मार्टफोन प्लास्टिक का बना है और इसका वज़न 198g है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n ब्लुटूथ v5, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है। यह भी पढ़ें: आ गए सबसे सस्ते Recharge Plan, 50 रुपए से भी कम में इंटरनेट, टॉकटाइम और FREE SMS

Moto E30 की कीमत व उपलब्धता (Moto E30 Price and Availability)

मोटों ई30 (Moto E30) के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत COP 529,900 (लगभग Rs 10,200) है। फोन साउथ अमेरिका के कुछ इलाकों जैसे कोलम्बिया, स्लोवाकिया में ब्लू और अर्बन ग्रे रंगों में उपलब्ध है। यह भी पढ़ें: Mi Fans के लिए बुरी खबर: Xiaomi ने बंद किया अपना धाकड़ कैमरा और 12GB रैम वाला फोन, देखें कारण

 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo