OnePlus 6T की कीमत में हुई Rs 4,000 की कटौती
OnePlus 7 जल्द होने वाला है लॉन्च
OnePlus 6T को मिला Rs 4,000 प्राइस कट
अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है नई कीमतों के साथ
हाल ही में Amazon इंडिया पर 11 से 13 अप्रैल के बीच फैब फोंस फेस्ट का आयोजन किया गया था। सेल के दौरान कई स्मार्टफोंस पर डिस्काउंट पेश किया गया था जिसमें OnePlus 6T, Realme U1, iPhone X, Honor View 20 आदि शामिल हैं। अब सेल ख़त्म होने के बाद भी OnePlus 6T फोन को Rs 34,999 की कीमत कीमतों में बेचा जा रहा है। इस फ्लैगशिप डिवाइस की कीमत में OnePlus 7 के लॉन्च से पहले यह कटौती की गई है, जिसे 14 मई को पेश किया जाना है।
SurveyOnePlus 6T को Rs 37,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था। अमेज़न पर डिवाइस की कीमत में Rs 3,000 कटौती होने के बाद इसे Rs 34,999 में सेल किया जा रहा है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत में Rs 4,000 की गिरावट के बाद इसे Rs 37,999 में खरीदा जा सकता है जबकि 8GB रैम और 256GB वैरिएंट Rs 45,999 के बजाए Rs 41,999 में मिल रहा है।
OnePlus 6T में 6.41 इंच की ऑप्टिक AMOLED 19.5:9 डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080p पिक्सल है और इक्सी पिक्सल डेंसिटी 402 PPI है। स्क्रीन को नया कोर्निंग गोरिला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है और वनप्लस का कहना है कि नए नौच की बदौलत डिवाइस का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 86 प्रतिशत हो जाता है जो OnePlus 6 में 83.8 प्रतिशत था। OnePlus का कहना है कि कम्पनी ने डिस्प्ले के ब्राइटनेस लेवल, कलर एक्यूरेसी और कलर रेंज को और बेहतर बनाने पर भी काम किया है। OnePlus 6T क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC द्वारा संचालित है और इसकी क्लॉक स्पीड 2.8GHz तक है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile