9000mAh की धुरंधर बैटरी के साथ OnePlus ने पेश कर दिए दो दो नए फोन, खुश कर देगी कीमत
OnePlus ने चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ के तहत OnePlus Turbo 6 और OnePlus Turbo 6V को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन अलग-अलग कलर ऑप्शंस में पेश किए गए हैं और इनमें बड़ी 9,000mAh की बैटरी दी गई है। OnePlus Turbo 6 में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि OnePlus Turbo 6V फोन Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट पर काम करता है। खास बात यह है कि दोनों ही डिवाइसेज को IP66, IP68, IP69 और IP69K की डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली हैं। इन स्मार्टफोन्स में 16GB तक रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है।
SurveyOnePlus Turbo 6 की कीमत
चीन में OnePlus Turbo 6 की शुरुआती कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 2,099 रखी गई है, जो भारतीय रुपये में लगभग 27,000 रुपये के बराबर है। इसके 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,399, 16GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 2,599 और टॉप वेरिएंट 16GB + 512GB की कीमत CNY 2,899 तय की गई है। यह स्मार्टफोन लाइट चेज़र सिल्वर, लोन ब्लैक और वाइल्ड ग्रीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
OnePlus Turbo 6V की कीमत
वहीं OnePlus Turbo 6V की कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 1,699 रखी गई है, जो लगभग 21,000 रुपये होती है। इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 है। यह फोन फियरलेस ब्लू, लोन ब्लैक और नोवा वाइट रंगों में पेश किया गया है।
OnePlus Turbo 6 के स्पेक्स और फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो OnePlus Turbo 6 में 6.78 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,272 x 2,772 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 165Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसमें 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट, 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 330Hz तक का टच सैंपलिंग रेट मिलता है। इस फोन में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ Adreno 825 GPU दिया गया है। यह Android 16 पर आधारित ColorOS 16 पर चलता है। OnePlus Turbo 6 में 16GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है।
कैमरा सेटअप में पीछे की तरफ 50MP का वाइड-एंगल प्राइमरी कैमरा गया है, जिसके साथ 2MP का मोनोक्रोम सेंसर मौजूद है, जो 20x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 9,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
OnePlus Turbo 6V के स्पेक्स और फीचर्स
OnePlus Turbo 6V के फीचर्स भी काफी हद तक Turbo 6 जैसे ही हैं। इसमें भी वही सॉफ्टवेयर, डिस्प्ले साइज और IP रेटिंग दी गई है। इस फोन में 6.78 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.5 प्रतिशत है। यह डिस्प्ले 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 300Hz तक के टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर और Adreno 810 GPU के साथ आता है। इसमें 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus Turbo 6V में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है, जबकि फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसमें भी 9,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile