एक साथ 5 प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगा OnePlus, अगले महीने 7 तारीख को हो रहा है इवेंट

एक साथ 5 प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगा OnePlus, अगले महीने 7 तारीख को हो रहा है इवेंट
HIGHLIGHTS

7 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है Cloud 11 इवेंट

OnePlus 11 और OnePlus 11R को किया जाएगा लॉन्च

स्मार्टफोन के साथ ही OnePlus Buds Pro 2, OnePlus TV 65 Q2 Pro और Keyboard भी लेंगे एंट्री

जैसा कि हम जानते हैं OnePlus अगले महीने यानि 7 फरवरी को Cloud 11 इवेंट आयोजित कर रही है। दिल्ली में होने वाले इस इवेंट में OnePlus 11 को लॉन्च करने की तैयारी है। इतना ही नहीं, कंपनी OnePlus 11R को भी यहां पेश कर सकती है और साथ ही OnePlus Buds Pro 2, OnePlus TV 65 Q2 Pro और keyboard को भी पेश किया जाने वाला है। इस तरह कंपनी 7 फरवरी को कुल 5 प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी। चलिए जानते हैं प्रोडक्ट्स के बारे में…

यह भी पढ़ें: 599 रुपये में खरीद सकते हैं Realme C31, बस यह है कंडीशन…

OnePlus 11R की संभावित स्पेसिफिकेशन 

माना जा रहा है कि यह प्रीमियम डिवाइस OnePlus 11R स्नैप्ड्रैगन 8+ Gen 1 (3.2GHz की बजाए 3GHz) के अंडरक्लॉक वर्जन द्वारा संचालित हो सकता है। इसी के साथ, स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करने वाली एक 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। डिवाइस 8GB + 128GB, 12GB + 256GB और 16GB + 512GB के स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध हो सकता है। इसके अतिरिक्त, यह एंड्रॉइड 13 आधारित OxygenOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल सकता है। कैमरा की बात करें तो, हैंडसेट के बैक पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें एक 50MP का प्राइमरी सेंसर, एक 12MP सेकेंडरी लेंस और एक 2MP कैमरा शामिल हो सकता है। फोन के फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए एक 16MP कैमरा शामिल होने की संभावना है। 

oneplus 11

OnePlus TV 65 Q2 Pro 

OnePlus TV 65 Q2 Pro कंपनी का सेकंड जनरेशन का 65 इंच फ्लैगशिप स्मार्ट टीवी है। इसमें QLED डिस्प्ले तकनीक मिलेगी। वनप्लस का यह Q सीरीज स्मार्ट टीवी बेहतर ऑडियो क्वालिटी के साथ आएगा और बढ़िया टीवी अनुभव के लिए इसे डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का साथ दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Book 3 Pre-Booking: ऑफर खत्म होने से पहले चुन लें अपना मनपसंद मॉडल

OnePlus Buds Pro 2 

OnePlus Buds Pro 2 एक प्रीमियम इन-ईयर TWS स्टाइल ईयरफोन होगा। बड्स प्रो 2 में डायनाडियो ट्यूनिंग फीचर दिया जाएगा और साथ ही यह बेहतर बैटरी लाइफ भी ऑफर करेगा। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo