OnePlus CEO ने की OnePlus 7 Pro के 5G वैरिएंट की पुष्टि, डिस्प्ले होगा खास

HIGHLIGHTS

OnePlus CEO Pete Lau ने OnePlus 7 Pro के 5G वैरिएंट के दिए संकेत

ट्विटर सीईओ ने डिस्प्ले की दी जानकारी

OnePlus CEO ने की OnePlus 7 Pro के 5G वैरिएंट की पुष्टि, डिस्प्ले होगा खास

OnePlus जल्द ही अपने अपकमिंग डिवाइस OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को अगले महीने यानी मई में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी के CEO Pete Lau ने एक ट्वीट के ज़रिये OnePlus 7 Pro के 5G वरिएंट के आने का संकेत दिया है। इस डिवाइस से यूज़र्स को बेहतर और शानदार यूज़र एक्सपीरियंस मिलेगा।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Lau ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि OnePlus 7 Pro 5G वैरिएंट के साथ एक शानदार डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आएगा। Verge की रिपोर्ट के मुताबिक ही यह बात सामने आयी है। डिस्प्ले की बात करें तो OnePlus CEO के मुताबिक यह डिपस्ले पहले के  डिस्प्ले से तीन गुना बेहतर साबित होगी। सीईओ के मुताबिक यह नया डिवाइस all-new display technology के साथ आएगा। OnePlus CEO ने यह भी कहा है कि जब उन्होंने शानदार डिस्प्ले को पहली बार देखा तो वे अचंभित हो गए। डिवाइस में Quad HD+  90Hz डिस्प्ले गेमिंग के लिए बेहतर साबित हो सकती है।

जहां आमतौर पर डिवाइस 60Hz refresh rate देते हैं जिनमें Razer Phone या Asus ROG Phone शामिल हैं वहीँ OnePlus 7 Pro 90Hz सपोर्ट  करता है। स्मार्टफोन में आपको USB Type-C v3.1, 4,000mAh बैटरी मिलती है जो Warp Charge 30W fast charging tech के साथ आती है। इसके साथ ही आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, ड्यूल स्पीकर्स और pop-selfie कैमरा के साथ यह फ़ोन मिल सकता है। 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo