OnePlus 7 Pro नहीं होगा किफायती फ़ोन, कीमत का हुआ खुलासा

OnePlus 7 Pro नहीं होगा किफायती फ़ोन, कीमत का हुआ खुलासा
HIGHLIGHTS

कंपनी CEO ने OnePlus 7 Pro की कीमत का दिया संकेत

लगभग 52,100 रुपये तक की कीमत में आ सकता है फ़ोन

OnePlus 7 Pro के साथ ही आ सकता है डिवाइस का 5G मॉडल

OnePlus अपने लेटेस्ट और अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को जल्द ही लाने की तैयारी में है।  इन फ़ोन्स के लॉन्च को लेकर यह खुलासा आधिकारिक तौर पर हो चुका है कि इन्हें 14 मई को लॉन्च किया जायेगा। वैसे तो अभी तक डिवाइस को लेकर कई लीक रिपोर्ट्स आयीं हैं लेकिन हाल ही में एक ऐसी रिपोर्ट सामने आयी है जिसमें डिवाइस की कीमत का खुलासा हुआ है।

दरअसल ITHome की एक रिपोर्ट आयी है जिसके मुताबिक  Weibo पर जब एक यूजर ने कपंनी CEO Pete Lau से उसके लेटेस्ट अपकमिंग डिवाइस के बारे में यह पूछा कि क्या RMB 5,000 यानी 52,100 रुपये में फ्लैगशिप स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं या नहीं, तो CEO के जवाब ने इस बात का संकेत दे दिया कि डिवाइस की कीमत कहा तक रखी जा सकती है। जवाब में कंपनी सीईओ ने कहा कि इस कीमत में यूज़र फ़ोन खरीद सकता है। ऐसे में अगर यह फ़ोन इस कीमत के करीब आता है तो यह कंपनी का अबतक का सबसे महंगा फ़ोन होगा।

इसके अलावा टिपस्टर Ishan Agrawal ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर स्मार्टफोन की यूरोपीयन कीमत का खुलासा किया है। ट्वीट के मुताबिक OnePlus 7 Pro के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 749 यानी लगभग 58,500 रुपये और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 819 यानी लगभग 64,000 रुपये हो सकती है। वहीँ बेस मॉडल की कीमत का नहीं पता चला है जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी जाएगी।

आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स के 5G मॉडल को भी पेश कर सकती है। यह स्मार्टफोन कुछ 5G रेडी मार्केट में OnePlus 7 Pro 5G के नाम से आ सकता है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo