OnePlus 7 मोबाइल फोन 14 मई को किया जा सकता है लॉन्च
OnePlus 6 मोबाइल फोन को पिछले साल मई महीने में ही लॉन्च किया गया था
अब जानकारी सामने आ रही है कि OnePlus 7 को भी मई महीने में ही इस साल लॉन्च किया जा सकता है
OnePlus 6 मोबाइल फोन को पिछले साल मई महीने में ही लॉन्च किया गया था, अब जानकारी सामने आ रही है कि OnePlus 7 को भी मई महीने में ही इस साल लॉन्च किया जा सकता है। अगर हम Ishan Agarwal की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसके माध्यम से एक ट्विट किया गया है, जिसके अनुसार इस मोबाइल फोन को यानी OnePlus 7 मोबाइल फोन को 14 मई को लॉन्च किया जा सकता है। इस मोबाइल फोन के लॉन्च के लगभग 2 दिन के बाद ही Asus के Zenfone 6 मोबाइल फोन को भी लॉन्च किया जाना तय हुआ है। इसका मतलब है कि OnePlus 7 मोबाइल फोन इसके पहले ही लॉन्च होने वाला है।
SurveyOkay, so I'm gonna stop with the estimations and give you all what you want. I can confirm that #OnePlus7 Series is launching globally on "14th May" 2019! Exactly 1 month left for #OnePlus' Flagship Killer to be revealed! According to earlier leak: #GoBeyondSpeed! #OnePlus7Pro pic.twitter.com/KlUpHjZms7
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) April 14, 2019
इस मोबाइल फोन में आपको डिजाईन के मामले में काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। इस मोबाइल फोन के केस रेंडर से सामने आ रहा है कि मोबाइल फोन में आपको एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें आपको एक वर्टीकल ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलेगा। कैमरा के साथ आपको LED फ़्लैश भी मिलने वाली है। इसके अलावा इसमें आपको USB-Type C के लिए भी एक पोर्ट का कट आउट मिल रहा है, इसके अलावा अलर्ट स्लाइडर के लिए भी आपको एक कटआउट देखने को मिलने वाला है।
यह केस रेंडर आपको बता देते हैं कि ट्विटर के माध्यम से सामने आया है, इस रेंडर में सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक नौच-लेस डिजाईन मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें आपको एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। इसके अलावा इसके टॉप पैनल पर आपको एक सेकेंडरी माइक्रोफोन भी मिलने वाला है।
OnePlus 7 rendered from all angles by case maker.
1/2#OnePlus #OnePlus7 pic.twitter.com/9lR33XCm74— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) April 3, 2019
अगर हम इस रेंडर के बॉटम पर ध्यान दें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक USB Type C पोर्ट भी मिलने वाला है। इसके अलावा यहीं आप लाउडस्पीकर ग्रिल्स भी देख सकते हैं। इसके अलावा यहाँ आप प्राइमरी माइक्रोफोन को भी देख सकते हैं। इसके अलावा बॉटम में ही आपको सिम के लिए एक ट्रे की जगह भी मिल रही है। हालाँकि ऐसा भी माना जा रहा है कि इस मोबाइल फोन में साइड में किसी भी रूप में सिम ट्रे को नहीं रखा जाने वाला है।
फोन में साइड्स में आप देख सकते हैं कि इसमें आपको यहाँ वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन के अलावा लॉक की और अलर्ट स्लाइडर भी मिल रहा है। इसके अलावा बैक पर आपको OnePlus का लोगो देखने मिल रहा है, इसके अलावा आपको यहीं पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिल रहा है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile