TENAA लिस्टिंग से हुआ OnePlus 6 के फीचर्स का खुलासा

TENAA लिस्टिंग से हुआ OnePlus 6 के फीचर्स का खुलासा
HIGHLIGHTS

OnePlus A6000 में 3,300mAh की बैटरी मौजूद होगी और यह डिवाइस 2.45 GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा।

OnePlus 6 स्मार्टफोन को 17 मई को भारत में लॉन्च किया जाना है और जैसे-जैसे लॉन्च की तारीख करीब आ रही है डिवाइस के बारे में लीक्स का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। इस स्मार्टफोन को चीन में भी 17 मई को लॉन्च किया जाना है और चीन में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स को TENAA रेगुलेटरी से सर्टिफिकेशन प्राप्त करना होता है। आगामी OnePlus 6 फोन का मॉडल नंबर OnePlus A6000 है। TENAA पर डिवाइस की उपस्तिथि से इसकी स्पेसिफिकेशंस के बारे में खुलासा हुआ है।

स्पेसिफिकेशंस

आमतौर पर TENAA लिस्टिंग में डिवाइस की तस्वीरें भी मौजूद होती हैं लेकिन अभी चीन की टेलीकम्यूनिकेशंस इक्विपमेंट सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर डिवाइस की कोई तस्वीर देखने को नहीं मिली है। TENAA लिस्टिंग से पता चलता है कि  OnePlus 6 में 6.28 इंच की AMOLE FHD+ डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल होगा। संभावना है कि नौच मौजूद होने की वजह से डिस्प्ले 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करेगी। हैंडसेट का मेजरमेंट 155.7 x 75.35 x 7.75mm और वज़न 179 ग्राम है।

OnePlus A6000 में 3,300mAh की बैटरी मौजूद होगी और यह डिवाइस 2.45 GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। यह स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट होने की संभावना है। TENAA लिस्टिंग से अभी केवल 6 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज का खुलासा हुआ है। ऐसा हो सकता है कि TENAA लिस्टिंग को 8 GB रैम, 128 GB और 256 GB स्टोरेज विकल्प के साथ बाद में अपडेट किया जाए। हैंडसेट में एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ प्री-इंस्टोल्ड है। 

ऑप्टिक्स की बात करें तो OnePlus 6 में 20 और 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमेर सेटअप मौजूद होगा और सेल्फी के लिए यह डिवाइस 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करेगा।

कीमत

रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 6 को 64 GB, 128 GB और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा और इनकी कीमत क्रमश: 3,299 Yuan (~$519), 3,799 Yuan (~$598) और 4,399 Yuan (~$693) रहेगी। भारत में OnePlus 6 के 64 GB और 128 GB स्टोरेज वेरिएन्ट्स की कीमत  Rs. 36,999 और Rs. 39,999 हो सकती है हालाँकि अभी 256 GB वेरिएंट की भारतीय कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

वाया

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo