भारत में वनप्लस6 का ‘रेड एडिशन’ लॉन्च

भारत में वनप्लस6 का ‘रेड एडिशन’ लॉन्च
HIGHLIGHTS

चीन स्थित स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने सोमवार को अपने नवीनतम वनप्लस6 के 'रेड एडिशन' को लॉन्च किया। इसमें 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसकी कीमत 39,999 रुपये है।

OnePlus 6 Red Edition Launched in India: चीन स्थित स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने सोमवार को अपने नवीनतम वनप्लस6 के 'रेड एडिशन' को लॉन्च किया। इसमें 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसकी कीमत 39,999 रुपये है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वनप्लस6 का नया संस्करण 16 जुलाई से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वनप्लस के संस्थापक पेटे लाउ ने कहा, "हमने आत्मविश्वास व सकारात्मकता की भावना को बरकरार रखते हुए ज्यादा चमकीले लाल रंग से बचने की कोशिश की है।"

इससे पहले स्मार्टफोन को मई में लांच किया गया था, जिसकी कीमत 34,999 रुपये थी। इसमें 6जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज था। मौजूदा स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपये व 8जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।

यह उपकरण बेहतरीन प्रोसेसर के साथ है। इसकी बैटरी 3,300एमएएच की है। इसमें 6.28 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 16एमपी प्लस 20 एमपी का प्राइमरी कैमरा है, और 16 एमपी का सेल्फी कैमरा है।

हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 845 चिप द्वारा संचालित है। यह वनप्लस के अनुकूल संस्करण एंड्रॉयड 'ऑक्सीजओएस' पर चलता है, जो कि एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो ओएस पर आधारित है।

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo