Oneplus 5 चार कलर वेरिएंट्स में हो सकता है लॉन्च

Oneplus 5 चार कलर वेरिएंट्स में हो सकता है लॉन्च
HIGHLIGHTS

कंपनी ने ट्वीट करके Oneplus 5 के चार संभावित कलर ऑप्शन पेश किए हैं.

चीन की मोबाइल कंपनी Oneplus के अपकमिंग स्मार्टफोन Oneplus 5 के बारे में पहले भी कई बार लीक्स सामने आ चुके हैं. इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की डिजाइन के बारे में लंबे समय से चर्चा की जा रही है.

अब कंपनी ने खुद ट्वीट करके यूजर्स से इस अपकमिंग डिवाइस के कलर के बारे में राय मांगी है. कंपनी ने चार कलर ऑप्शन ट्विटर पर पेश किए थे. Oneplus 5 स्मार्टफोन कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है.   

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है. इस डिवाइस का मॉडल नंबर A5000 है. लिस्टिंग के मुताबिक इस डिवाइस में फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगा. 

इस डिस्प्ले का रिजल्यूशन 1080 x 1920p है. इसके अलावा इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस में रियर कैमरा भी 16 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में 3600mAh बैटरी मौजूद है. 

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Dash Charge 2.0 तकनीक भी मौजूद हो सकती है. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को जुलाई या अगस्त में ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है. पहले माना जा रहा था कि इसे जून महीने में लॉन्च कर दिया जाएगा.

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo