, वनप्लस ने जुलाई 2015 में वनप्लस 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. लेकिन अब सिर्फ इसके 64GB वेरिएंट को ही Rs. 24,999 की कीमत के साथ पेश किया गया था. हालाँकि कंपनी ने तब जानकारी दी थी कि वह भविष्य में इस स्मार्टफ़ोन का 16GB वर्जन भी पेश करेगी.
मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस ने भारत में अपने स्मार्टफ़ोन वनप्लस 2 के 16GB वेरिएंट को पेश किया है. यह वेरिएंट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा. 64GB वेरिएंट की तरह इसे भी खरीदने के लिए इनवाइट की ज़रूरत नहीं होगी. वनप्लस 2 के 16GB वेरिएंट की कीमत Rs. 22,999 है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको बता दें कि, वनप्लस ने जुलाई 2015 में वनप्लस 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. लेकिन अब सिर्फ इसके 64GB वेरिएंट को ही Rs. 24,999 की कीमत के साथ पेश किया गया था. हालाँकि कंपनी ने तब जानकारी दी थी कि वह भविष्य में इस स्मार्टफ़ोन का 16GB वर्जन भी पेश करेगी.
वनप्लस 2 के 16GB वेरिएंट में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले (1920x1080p) रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही इसमें क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम भी दी गई है.
स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का कैमरा ड्यूल-फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही इस कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और ऑटो फोकस भी दिया गया है. इसके साथ ही इसमें f/2.0 अपर्चर और 4K विडियो सपोर्ट भी है. इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन यूएसबी-टाइप-C भी दिया गया है जैसा कि इसकी आ रही अफवाहों में कहा जा रहा था कि वह इसमें होगा. इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि इसके हार्डवेयर में ही कुछ बदलाव किये गए है. स्मार्टफ़ोन में बायीं ओर एक स्लाइडर बटन है. जिसके माध्यम से आपको नोतिफ़िकतिओन प्राप्त होंगी. साथ ही इसमें होम बटन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ दिया गया है. यह पांच फिंगरप्रिंट्स को अपने में स्टोर कर सकने में सक्षम है.
यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है जो आपको LTE सपोर्ट के साथ मिल रहा है. इस स्मार्टफ़ोन में 3300mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन ऑक्सीजन ओएस पर चलता है. लेकिन कंपनी का कहना है कि यह प्लेन वनिला एंड्राइड ओएस पर आधारित नहीं है और कुछ बदलावों के साथ आया है. रिमूवेबल बैक कवर के साथ, वनप्लस 2 चार अन्य बैक कवर्स के साथ लाया गया है जिनमे- बंबू, ब्लैक एप्रीकॉट, रोज़वुड और केवलर शामिल हैं.