OnePlus 15 के लॉन्च से पहले सामने आई बड़ी खबर, जानिए डिज़ाइन से लेकर डिस्प्ले, कैमरा अन्य डिटेल्स
OnePlus 13 के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इसके सक्सेसर के तौर पर अब OnePlus 14 को स्किप कर के सीधे OnePlus 15 को लॉन्च किया जा सकता है. हाल ही में इस पर चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने एक पोस्ट डाली थी जिसमें उन्होंने वनप्लस 15 के तीन संभावित कलर ऑप्शन्स का नाम बताया था, जिसे लेकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वनप्लस का अपकमिंग स्मार्टफोन एब्सोल्यूट ब्लैक, ड्यून, मिस्ट पर्पल जैसे कई वेरिएंट के कलर्स में आ सकता है. साथ ही यह भी देखा जा सकता है कि सभी फोन्स के कलर उसके वजन के मुताबिक हो सकता है, जिनमें ऐसा माना जा रहा है कि OnePlus 15 का ड्यून वेरिएंट 211g और एब्सोल्यूट ब्लैक और मिस्ट पर्पल वेरिएंट दोनों 215g के हो सकते हैं. आइए इससे संबन्धित और भी जानकारी देखते हैं.
SurveyOnePlus 13 के बाद सीधे OnePlus 15
हाल ही में OnePlus के नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर लगातार स्पेक्स सामने आ रहे हैं जिनसे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब OnePlus 13 के सक्सेसर के तौर पर सीधे OnePlus 15 मार्केट में आ सकता है वहीं इसके फीचर्स को लेकर कई अफवाएं सुनने को मिल रही हैं कि अगर OnePlus 15 मार्केट में आता है तो यह तीन कलर्स में आ सकता है. हालांकि अभी तक इस जानकारी की पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: Airtel यूज़र्स की मौज! मात्र 12 रुपए में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 17000 रुपए का फ्री सब्सक्रिप्शन
कैसा होगा OnePlus 15 का लुक
OnePlus 15 के लगतार आ रहे लीक्स के मुताबिक इससे पिछले मॉडल के मकाबले डिज़ाइन और हार्डवेयर में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. साथ ही पुराने रेंडर्स का मानना यह है कि इस हैंडसेट में नए डिज़ाइन वाला कैमरा आइलैंड होने की उम्मीद है जो कि OnePlus 13 में नहीं था. इतना ही नहीं, अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि इस मॉडल के रियर कैमरे में स्क्वायर शेप हाउसिंग दी जा सकती है.
OnePlus 15 की कैसी होगी डिसप्ले
वहीं इसकी डिसप्ले की बात की जाए तो कुछ रिपोर्टस का मानना है कि इसकी डिस्प्ले में 6.78 इंच फ्लैट LTPO OLED डिस्प्ले आ सकती है. साथ ही यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 165Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है जिससे यह कंपनी के अब तक के इतिहास की सबसे स्मूथ डिस्प्ले हो सकती है.
OnePlus 15 के अन्य फीचर्स
अब बात करें इसके कैमरा डिपार्टमेंट की तो इसमें तीन कैमरे दिए जा सकते हैं जिनमें 50MP+50MP+50MP कैमरे होने की उम्मीद की जा सकती है. तो वहीं वनप्लस ने इस बात की पुष्टि की है कि वह अपने खुद के इमेज इंजन पर काम कर रहा है, जिसका नाम डिटेलमैक्स है। लेकिन फिर भी इसके प्रोटोटाइप फेस और इंडस्ट्री सोर्सेस का मानना है कि OnePlus 15 मॉडल का ही पहले डेब्यू किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Moto ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया टैब, 90Hz डिस्प्ले और 7040mAh की बैटरी, फ्री मिलेगा पेन, जानें कीमत
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile