OnePlus 13s पर ₹11,000 से ऊपर की छूट, इस जगह जुट गई खरीदने वालों की भीड़, धड़ाधड़ हो रही बुकिंग
OnePlus 13s पर अभी भारी छूट मिल रही है, जो इसे खरीदने का बेहतरीन मौका है.
फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 अभी लाइव है और 8 सितंबर तक चलेगी.
सीमित समय के इस ऑफर में एक्सचेंज और बैंक डिस्काउंट का भी फायदा उठाया जा सकता है.
अगर आप लंबे समय से OnePlus 13s खरीदने का मन बना रहे हैं, तो अभी इसका सबसे अच्छा मौका है. फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 अभी लाइव है और 8 सितंबर तक चलेगी. इस सेल में स्मार्टफोन्स पर साल की कुछ बेहतरीन डील्स मिल रही हैं. इन्हीं में से एक डील OnePlus 13s पर भी चल रही है. इस फोन पर भारी छूट दी जा रही है, जो इसे इस समय की सबसे दमदार एंड्रॉइड फ्लैगशिप डील बना देती है। आइए पूरा ऑफर देखते हैं.
SurveyOnePlus 13s फ्लिपकार्ट डील
फिलहाल OnePlus 13s (12GB RAM, 256GB स्टोरेज, पिंक सैटिन वेरिएंट) फ्लिपकार्ट पर 54,999 रुपए के लॉन्च प्राइस से घटकर 51,948 रुपए में मिल रहा है. यानी आपको 3,051 रुपए की सीधी छूट मिल रही है. लेकिन यह सिर्फ शुरुआत है. अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है, तो आप फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर के तहत 25,000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप OnePlus Nord 4 एक्सचेंज करते हैं, तो आपको 8,250 रुपए तक की एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है. इस तरह कुल मिलाकर आपकी बचत 11,301 रुपए तक पहुंच सकती है. इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% का कैशबैक भी मिलेगा.
OnePlus 13s स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 13s में 6.32 इंच की शानदार ProXDR LTPO डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2640×1216 पिक्सल है और यह 120Hz तक की डायनामिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है. यह स्मार्टफोन OxygenOS 15.0 पर चलता है, जो Android 15 पर आधारित है. इसमें स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट दिया गया है, जिसे 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है.
OnePlus 13s में पीछे की तरफ Sony LYT-700 सेंसर वाला 50MP का वाइड कैमरा दिया गया है, जिसमें OIS भी मौजूद है. इसके अलावा एक 50MP का टेलीफोटो कैमरा है, जो 2X ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है. फोन में 5,850mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 80W फास्ट चार्जिंग के जरिए बहुत ही कम समय में चार्ज किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: War 2 से पहले देख लें Kiara Advani की ये 5 सबसे दमदार फिल्में, चौथी वाली ने हिला दिया था सोशल मीडिया
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile