OnePlus 13R को बेहद किफायती दाम पर ले जाएं घर, इस जगह मिल रही बेमिसाल डील, लगी पड़ी है खरीदने वालों की भीड़!
अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो जबरदस्त परफॉर्मेंस, प्रीमियम डिजाइन और रोजमर्रा के लिए वाकई काम आने वाले AI फीचर्स के साथ आए, तो OnePlus 13R आपके लिए सबसे सही चॉइस हो सकता है। Amazon पर यह फोन अभी ₹3,000 के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है और यहां ₹5,499 के OnePlus Buds 3 भी एकदम फ्री में मिल रहे हैं, जिससे आपकी कुल बचत ₹8,000 से भी ज्यादा हो जाती है। आइए देखते हैं OnePlus 13R की पूरी डील…
OnePlus 13R डिस्काउंट ऑफर
₹39,999 की MRP पर आने वाले इस फोन की कीमत बैंक ऑफर के बाद ₹36,999 हो गई है और साथ में ₹5,499 की वैल्यू के Buds 3 मिलने से यह डील 2025 की सबसे स्मार्ट खरीद बन सकती है। आप यह ऑफर Amazon, OnePlus.in और अन्य ऑफलाइन स्टोर्स जैसे Reliance Digital, Croma और Vijay Sales पर चल रहा है।
OnePlus 13R के भौकाल फीचर
OnePlus 13R में ऐसे AI फीचर्स दिए गए हैं जो सिर्फ नाम के लिए नहीं, बल्कि असल ज़िंदगी में काफी काम आते हैं। Intelligent Search फीचर आपको किसी भी पुरानी जानकारी को झट से ढूंढने में मदद करता है — जैसे पुराने स्क्रीनशॉट, चैट्स या नोट्स। वहीं AI Notes फीचर आपके अनगिनत टेक्स्ट को समझदारी से पॉइंट्स में बदल देता है और जरूरी एक्शन आइटम्स को हाईलाइट करता है।
यह भी पढ़े:- फ्लैगशिप किलर Realme GT 7 सीरीज इस दिन लेगी भारत में एंट्री, ये यूनिक फीचर हेवी गेमिंग पर भी फोन को रखेगा ठंडा
परफॉर्मेंस के मामले में, इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है जो आमतौर पर महंगे फोनों में मिलता है। इसके साथ 16GB तक की रैम, 512GB स्टोरेज, 6000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग दी गई है। साथ ही OxygenOS 15 इंटरफेस एकदम क्लीन और स्मूद है, जो बिना किसी फालतू ऐप्स के आता है। कैमरा सिस्टम की बात करें तो OnePlus 13R बहुत धांसू कैमरा देता है, जिसमें 50MP का Sony मेन सेंसर OIS के साथ और 50MP टेलीफोटो कैमरा शामिल है।
यह भी पढ़े:- Apple का मुड़ने वाला iPhone कर देगा Samsung-Moto की छुट्टी? जानें कैसा होगा बिना क्रीज़ वाला फोल्ड फोन
इसके अलावा फोन का डिजाइन भी उतना ही शानदार है। प्रीमियम मैट फिनिश, सिग्नेचर अलर्ट स्लाइडर और हल्का वजन इसे हाथ में लेने में आरामदायक बनाते हैं। इसकी 1.5K 120Hz ProXDR AMOLED डिस्प्ले देखने में बेहद ब्राइट और स्मूद है, जो वीडियो देखने या गेम खेलने के लिए परफेक्ट है।
OnePlus Buds 3 मिलेंगे एकदम फ्री!
OnePlus 13R पर अभी चल रही डील के तहत इस फोन की खरीद पर साथ में मिलने वाले OnePlus Buds 3 इस डील को और खास बना देते हैं। ये बड्स न सिर्फ बेहतरीन साउंड क्वालिटी और Active Noise Cancellation के साथ आते हैं, बल्कि OnePlus फोन से कनेक्ट होने पर और भी बढ़िया अनुभव देते हैं।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile