नूबिया Z11 और नूबिया N1 आज से हुए सेल के लिए उपलब्ध

नूबिया Z11 और नूबिया N1 आज से हुए सेल के लिए उपलब्ध
HIGHLIGHTS

नूबिया Z11 और नूबिया N1 को आज दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया से ख़रीदा जा सकता है.

नूबिया Z11 और नूबिया N1, जिन्हें इस महीने की शुरुआत में भारत में पेश किया गया था, अब भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं. नूबिया Z11 और नूबिया N1 को आज दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया से ख़रीदा जा सकता है. नूबिया Z11 और नूबिया N1 में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है और यह USB-C पोर्ट के साथ आता है. नूबिया Z11 और N1 की कीमतें Rs. 29,999 और Rs. 11,999 है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

नूबिया Z11 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है और यह बेज़ेललेस डिज़ाइन के साथ आती है. भारत में यह फ़ोन 6GB रैम और 64GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा. नूबिया Z11 में एक स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 3000mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन में एक 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसके मुख्य कैमरा में PDAF और OIS फीचर्स मौजूद हैं, इसका फ्रंट कैमरा वाइड एंगल्स सेल्फी के साथ आता है.

नूबिया N1 स्मार्टफ़ोन में एक 5000mAh की बैटरी मौजूद है. नूबिया N1 स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले, ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ P10 प्रोसेसर, 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. इस स्मार्टफ़ोन में स्टोरेज को बढ़ाने के ऑफर भी मौजूद है. माइक्रो SD कार्ड के जरिये इसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. नूबिया N1 13 मेगापिक्सल के रियर शूटर के साथ आता है. इसमें PDAF और LED फ़्लैश भी मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उ

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo