अचानक 32000 रुपये सस्ता हो गया ये महंगा वाला फोन, इस जगह मची पड़ी है लूट!
अगर आप लंबे समय से किसी प्रीमियम स्मार्टफोन को किफायती दाम में लेने का सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है. Nothing Phone (3) अब Amazon India पर भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. पहले इसकी कीमत 79,999 रुपये थी, लेकिन अब यह काफी कम दाम में खरीदा जा सकता है. साथ ही बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठाकर ग्राहक अपनी सेविंग्स को और भी बढ़ा सकते हैं.
SurveyNothing Phone (3) की कीमत और ऑफर्स
फिलहाल अमेज़न पर Nothing Phone (3) का 12GB रैम, 256GB स्टोरेज वर्जन 47,999 रुपये में उपलब्ध है, जो इसकी असली कीमत से 32,000 रुपये कम है. इसके साथ अमेज़न पर कई बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, जिनसे कार्ड पेमेंट पर अतिरिक्त छूट पाई जा सकती है.
अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है, तो आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर 44,050 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं. यह वैल्यू आपके पुराने फोन के ब्रांड, मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी. इसके अलावा, खरीदार चाहें तो EMI विकल्प को भी चुन सकते हैं, जिसकी शुरुआत 2,327 रुपये प्रति माह से होती है.
Nothing Phone (3) के स्पेसिफिकेशन्स
Nothing Phone (3) में 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो HDR10+ सपोर्ट और 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसकी ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक जाती है और स्क्रीन को Corning Gorilla Glass 7i की सुरक्षा मिली है, जिससे यह स्क्रैच और ड्रॉप से सुरक्षित रहती है. इस डिवाइस में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 16GB तक RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कैमरा की बात करें तो Nothing Phone (3) में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें मेन लेंस, पेरिस्कोप टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल हैं. फ्रंट में भी 50MP का कैमरा दिया गया है, जिससे शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग अनुभव मिलता है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile